TVS RR 310 & TVS RTR 200 4V: TVS ने ‘चुपके’ से पहली बार इन जबर्दस्त खूबियों के साथ लॉन्च की ये दो शानदार बाइक, देखिये लुक और फीचर्स,टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company)ने मेक्सिको में आयोजित एक्सपो मोटो में TVS RR 310 और TVS RTR 200 4V को लॉन्च कर दिया है. टीवीएस मोटर कंपनी के बिजनेस-प्रीमियम हेड विमल सुंबली ने कहा, “हम मेक्सिको में एक्सपो मोटो में टीवीएस आरआर 310 और टीवीएस आरटीआर 200 पेश करके खुश हैं.
यह भी पढ़ें :- TATA Blackbird आ रही है Vitara Brezza और Creta की बोलती बंद करने, लुक और फीचर्स में Fortuner भी फ़ैल
दोनों मोटरसाइकिल, मोटरसाइकिल में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के बीच पसंदीदा रही हैं और लॉन्च के बाद से ही इन्हें बेहतरीन ट्रैक मशीन माना जाता रहा है.” वहीं, टीवीएस मोटर कंपनी के इंटरनेशनल बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल नायक ने कहा, “मेक्सिको, टीवीएस मोटर कंपनी के लिए महत्वपूर्ण बाजार है और हम कंज्यूमर बेस बढ़ाने के लिए अपनी पेशकशों का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं.” “Mexico is an important market for TVS Motor Company and we plan to expand our offerings to increase the consumer base.”
TVS ने ‘चुपके’ से पहली बार इन जबर्दस्त खूबियों के साथ लॉन्च की ये दो शानदार बाइक, देखिये लुक और फीचर्स

नई टीवीएस आरआर 310 बीएस-VI मोटरसाइकिल (New TVS RR 310 BS-VI motorcycle )में थ्रॉटल-बाय-वायर तकनीक जैसे बेहतर रेस फीचर्स हैं, जो स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस देने में मदद करते हैं. इस बाइक में यूआई/यूएक्स द्वारा डिजाइन किया गया इंटरैक्टिव 5 इंजन वर्टिकल टीएफटी मल्टी इंफॉर्मेशन रेस कंप्यूटर है. इसमें ब्लूटूथ इनेबल्ड स्मार्ट एक्सकनेक्ट टीएम और 4 राइड मोड- अर्बन, रेन, स्पोर्ट और ट्रैक भी मिलते हैं. ये राइड मोड राइडर को अलग-अलग राइडिंग परिस्थितियों के लिए होते हैं, जो उस समय की परिस्थितियों के अनुसार वाहन के प्रदर्शन को बेहतर करते हैं.
TVS ने ‘चुपके’ से पहली बार इन जबर्दस्त खूबियों के साथ लॉन्च की ये दो शानदार बाइक, देखिये लुक और फीचर्स
यह भी पढ़ें :- Hyundai Creta की ये धांसू SUV ने Maruti Grand Vitara और Kia Seltos को दी जमकर टक्कर,बनी ग्राहको की पहली पसंद

वहीं, TVS RTR 200 4V मोटरसाइकिल (TVS RTR 200 4V motorcycle) में आकर्षक रेस ग्राफिक्स मिलेंगे. इसमें क्लॉ स्टाइल पोजीशन लैंप के साथ नए एलईडी हेडलैंप मिलेंगे, जो दूर तक रोशनी देंगे और इनकी रोशनी का फैलाव भी ज्यादा होगा. RTR सीरीज रेस ट्यून्ड-फ्यूल इंजेक्शन ‘RT-Fi’ तकनीक के साथ पेश की गई है, जिसे खास तौर पर इंजन की परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें इन-बिल्ट फर्स्ट इन सेगमेंट जीटीटी- ग्लाइड(GTT- glide ) थ्रू ट्रैफिक कैपेबिलिटी फीचर होगा.