HomeऑटोमोबाइलTVS ने लांच किया अपनी नई अप्रकाशित बाइक का टीज़र, जानें कब...

TVS ने लांच किया अपनी नई अप्रकाशित बाइक का टीज़र, जानें कब होगी लांच

हाल हीं में TVS ने एक टीज़र लांच किया है जिसमे उन्होंने यह बताया है की वे 6 सितम्बर को अपनी नई बाइक लांच करने जा रही है, परन्तु उन्होंने यह नहीं बताया है की वे कोण सी बाइक को लांच करेंगे। तभी से मार्किट में सभी लोग इस चीज़ का अनुमान लगाने बैठ गए की TVS अपनी कौन से बाइक को लांच आकर सकता है।

यह भी पढ़ें- Kia की नई लिमिटेड एडिशन कार का टीज़र हुआ रिलीज़, जल्द ही लांच कर सकती अपनी 2 नई बेहद कमाल की कार

यह हो सकती है नै बाइक

उन्हीं में से यह खबर सुनने में आई थी की TVS की Apache RR 310 को कई बार टेस्ट करते देखा गया है है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वहीं बाइक हो सकती है। TVS की इस बाइक की स्टाइलिंग BMW G310 R से अलग होने वाली है।

नया डिज़ाइन मिलने की संभावना

यह भी सुनने को मिल रहा है कि इस बाइक को एक नया डिजाईन देने की बात चल रही है । वहीं डिजाईन सिंपल रखा जा सकता है जिसमे इसके पीछे हिस्से को शार्प रखा जाएगा, वहीं दूसरी ओर पीछे एक बड़ा टायर हगर होगा जिसपर नंबर प्लेट व इंडिकेटर को रखा जाएगा। इसका एग्जॉस्ट RR 310 के समान होगा।

नई बाइक के कुछ स्पेसिफिकेशन

TVS Apache RR 310 में समान इंजन दिया जा सकता है। यह 312सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन है जो 34 बीएचपी का पॉवर व 27.3 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिए जाने की बात है जिसके साथ में Apache RR 310 में स्लीपर क्लच भी दिया जाएगा। वहीं Apache RR 310 में ब्रेकिंग के लिए डुअल डिस्क ब्रेक तथा सस्पेंसन के लिए सामने टेलीस्कोपिक फोर्क व पीछे मोनोशॉक दिया जाएगा।

image 409

यह भी पढ़ें- Royal Enfield लांच करने जा रही अपनी नई Bullet, देखने को मिले सकते हैं काफी बड़े बदलाव

यह हो सकता है इसका नाम

TVS ने हाल ही में अपाचे RTX नाम को ट्रेडमार्क सबको यह लग रहा है की इस नै बाइक का नाम यही हो सकता है। इसे समान प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, वहीं इसमें टीएफटी स्क्रीन का उपयोग किया जाएगा।

Apache रेंज की बाइक्स आती हैं लोगो को पसंद

TVS की Apache रेंज दुनिया भर में काफी लोकप्रिय है और अब तक इस रेंज की 50 लाख से अधिक बाइक्स बेचीं जा चुकी है। भारत में भी इस रेंज को बहुत पसंद किया जाता है।Apache रेंज के तहत RTR 160, RTR 180, RR310 आदि बेचा जाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular