HTML tutorial

TVS की धासु बाइक ने Pulsar और Apache की करी बत्ती गुल, तूफानी फीचर्स और किलर लुक ने लोगो को बनाया दीवाना

By
On:
Follow Us

TVS Raider: भारत में हर महीने लाखों बाइक बिकती हैं. TVS की धासु बाइक ने Pulsar और Apache की करी बत्ती गुल, तूफानी फीचर्स और किलर लुक ने लोगो को बनाया दीवाना लोग सबसे ज्यादा कम्यूटर सेगमेंट की बाइक खरीदते हैं. इन मोटरसाइकिलों में अच्छा माइलेज मिलता है, जिससे डेली इस्तेमाल करना आसान हो जाता है. हालांकि, यूथ को Pulsar और Apache जैसी स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक ज्यादा पसंद आती हैं. दोनों बाइक कई सालों से भारतीय बाजार में अपना दबदबा बनाए हुए हैं. परंतु अब इन्हें टक्कर देने के लिए एक बाइक आ गई है. ये नई स्पोर्ट्स बाइक दिखने में बहुत शानदार है और कीमत भी बहुत कम है. जिस बाइक की बात कर रहे हैं वह TVS Raider है.

TVS की धासु बाइक ने Pulsar और Apache की करी बत्ती गुल,

TVS Raider को कंपनी ने पिछले साल ही लॉन्च किया है. अब बाइक ने पल्सर और अपाचे की ‘नाक में दम’ कर दिया है. अगर पिछले महीने के बिक्री के आंकड़े देखें तो ग्राहकों ने 27,233 रेडर बाइक खरीदी हैं. वहीं अपाचे को 28,811 लोगों ने खरीदा है. साथ ही पल्सर को थोड़े ज्यादा 34,307 लोगों ने खरीदा है. रेडर की बिक्री बहुत ज्यादा कम नहीं है. बल्कि रेडर ने अपाचे और पल्सर को टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

तूफानी फीचर्स और किलर लुक ने लोगो को बनाया दीवाना

भारतीय टू-व्हीलर निर्माता टीवीएस ने रेडर के साथ 125cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में फिर से प्रवेश किया था. कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से लैस, रेडर एक एंट्री-लेवल, नो-फ्रिल्स के बजाय एक प्रीमियम 125cc बाइक है. रेडर 125 तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, इसके ड्रम ब्रेक मॉडल की कीमत 85,973 रुपये, फ्रंट डिस्क ब्रेक मॉडल की कीमत 93,489 रुपये और SmartXonnect मॉडल की कीमत 99,990 रुपये है. सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली है. स्पोर्टी कम्यूटर बाइक में चार अलग-अलग कलर ऑप्शन स्ट्राइकिंग रेड, ब्लेज़िंग ब्लू, विकेड ब्लैक और फायरी येलो का ऑप्शन मिल जाता है.

यह भी पढ़े: Nissan Magnite पर आया बंपर डिस्काउंट ऑफर, अब 6 की बजाय मात्र 5 लाख में लाये घर,

Join Our WhatsApp Channel

Related News

Leave a Comment