Homeप्रदेश की खबरेउत्तरप्रदेश की खबरेUP News: चोरो ने 15 फ़ीट गहरी सुरंग खोदकर सोनी की दुकान...

UP News: चोरो ने 15 फ़ीट गहरी सुरंग खोदकर सोनी की दुकान में करने आए चोरी, Sorry का मैसजे छोड़, हार्ड डिस्क लेकर फरार

UP News: चोरो ने 15 फ़ीट गहरी सुरंग खोदकर सोनी की दुकान में करने आए चोरी, Sorry का मैसजे छोड़, हार्ड डिस्क लेकर फरार, यूपी के मेरठ में चोरी करने का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक ज्‍वैलरी की दुकान में चोरी करने के लिए चोरों ने बाकायदा एक 15 फीट लंबी सुरंग बना डाली. चोर सुरंग के जरिए दुकान में घुस भी गए और करीब 5 हजार की नकदी व 45 हजार का आर्टिफिशियल ज्‍वैलरी चोरी कर ले गए. हालांकि, दुकान की तिजोरी को खोलने में नाकामयाब रहे.

ये भी पढ़िए: Indore News: लव जिहाद का मामला आया सामने, एक मुस्लिम युवक हिन्दू लड़की को कराता था नशे फिर करता था गन्दी हरकत, बजरंदल ने…

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना मेरठ के रिठानी इलाके में ज्वैलरी शॉप की है. पुलिस के अनुसार, ज्वैलरी शॉप के मालिक दीपक कुमार ने बताया कि जब वो बीते गुरुवार सुबह दुकान खोलने गए तो उन्होंने देखा कि उनकी तिजोरी काटने की भी कोशिश हुई है. उस दौरान चोर दुकान में घुसे और गैस कटर से तिजोरी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. दीपक ने बताया कि उनकी दुकान के सीसीटीवी कैमरे भी टूटे मिले है, जिसमें से कुछ पर टेप लगे हुए हैं.

क्या है मामला?

वहीं, शॉप के मालिक दीपक का कहना है कि छानबीन के दौरान उनकी नजर काउंटर पर लिखे एक मैसेज पर पड़ी, जिसे अंग्रेजी में लिखा गया था. दीपक ने बताया कि चोर उनकी दुकान में चोरी करने आए थे, लेकिन नाकाम होने पर सॉरी बोल रहे थे. इसके बाद दीपक ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

image 42

मूर्ति के सामने नहीं कर पाए चोरी

>

दीपक ने कहा कि उन्होंने दुकान खोली तो भगवान कृष्ण की एक मूर्ति दीवार के सामने थी. उन्होंने कहा कि चोर शायद भगवान को देखते हुए अपराध नहीं करना चाहते थे, जिसके चलते उन्होंने मूर्ति को घुमा दिया था. इसके बाद मूर्ति में लगी चांदी की बांसुरी को अपने साथ ले गए हैं. उन्होंने बताया कि वे सीसीटीवी कैमरों के बारे में सावधान थे और उस हार्ड डिस्क को ले गए. जिस पर वीडियो रिकार्ड हुआ था.

CCTV फुटेज खंगाल कर की जा रही चोरों की पहचान

इस घटना पर मेरठ में व्यापारी संगठन काफी गुस्से में हैं. वहीं, ब्रह्मपुरी इलाके की डीएसपी सुचिता सिंह ने कहा कि पुलिस की टीमें इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं. उन्होंने बताया कि सुरंग कई दिनों से खोदी गई होगी और हम सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे. हालांकि, इसके साथ ही इलाके में लोगों की आवाजाही को ट्रैक करके चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

>
RELATED ARTICLES

Most Popular