Urfi Javed Viral look: उर्फी जावेद का अतरंगी लुक बना जान के लिये खतरा, Mail पर मिल रही जान से मारने की धमकीउर्फी जावेद के नये अतरंगी लुक ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा, फैशन के चक्कर में मिल रही जान से मरने की धमकी। Urfi Javed का new लुक सोशल मीडिया पर जोरो से वायरल हो रहा है उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे वह बॉलीवुड मूवी भूल भुलैया के छोटे पंडित का लुक में दिखाई दी. Urfi का यह लुक खुद की जान के लिए खतरा बन रहा है छोटे पंडित का लुक कॉपी करने के जान से मारने की धमकी मिल रही है. उर्फी जावेद अपने नए नए लुक और अतरंगी लुक के खूब मानी जाती है लेकिन कभी कभी उनका फैशन जान के लिए नुक्सान दायक बन जाता है उर्फी जावेद ने दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड मूवी भूल भुलैया के छोटे पंडित के लुक में वीडियो शेयर किया अदाकारा को छोटा पंडित वाला लुक कॉपी करने के जान से मारने की धमकी मिली है। इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है।
Urfi Javed को मिली जान से मारने की धमकी
सोशल मीडिया पर अतरंगी लुक के लिये मशहूर उर्फी जावेद ने 29 ऑक्टोबेर को अपने इंडाग्राम पर हैलोवीन पार्टी लुक शेयर किया था, जिसमें वह ऑरेंज और रेड कलर की धोती पहने, चेहरे पर लाल कलर लगाए गले में फूलों की माला पहने और कानों में अगरबत्ती लगाई थी। इस नये लुक को लेकर उर्फी जावेद को मेल पर जान से मारने की धमकी मिल रही है यही लोगो ने धार्मिक भावनाओ और आस्था पर ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया।
देखे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Urfi जावेद का अतरंगी लुक
Urfi Javed Viral Look: उर्फी जावेद का अतरंगी लुक बना जान के लिये खतरा, Mail पर मिल रही जान से मारने की धमकी
Urfi Javed ने सोशल मीडिया पर शेयर करे धमकी भरे मैल
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Urfi Javed ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा की मैं इस देश से हैरान और स्तब्ध हूं, मुझे एक फिल्म के एक किरदार को दोबारा बनाने में जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जबकि उस किरदार पर कोई रिएक्शन नहीं आया। एक शख्स ने उर्फी को मैल पर जान से मारने की धमकी दी. जो तुमने वीडियो अपलोड किया है उसे डिलीट कर, नहीं तो जान से मारने में टाइम नहीं लगेगा। वहीं एक और शख्स ने मेल किया-हमारे हिंदू धर्म को बदनाम कर रही है उर्फी जावेद। जी से अपनी जिंदगी बीच चौराहे पर गोली मारेंगे। urfi javed के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इसके पहले भी उर्फी जावेद को धमकिया मिली है