Thursday, December 7, 2023
Homeट्रेंडिंगUT 69: शिल्पा शेट्टी ने बायोपिक की बात सुनते ही पति को मारी...

UT 69: शिल्पा शेट्टी ने बायोपिक की बात सुनते ही पति को मारी थी चप्पल, राज कुंद्रा ने किया बड़ा खुलासा

Shilpa Shety Reaction: UT 69: शिल्पा शेट्टी ने बायोपिक की बात सुनते ही पति को मारी थी चप्पल, राज कुंद्रा ने किया बड़ा खुलासा। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. उन्होंने अपनी बायोपिक यूटी69 (UT69) की अनाउंसमेंट कर दी है. साथ ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे उनके जेल में दिन कटे थे और कितनी बुरी हाल हुई थी.राज कुंद्रा ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर खुद से जुड़े कई किस्से शेयर किए साथ ही बताया कि जब उन्होंने शिल्पा को एक्टिंग डेब्यू के बारे में बताया था तो उनका रिएक्शन कैसा था. राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी के रिएक्शन के बारे में बताया है. उन्होंने कहा- शुरुआत में वो थोड़ा घबरा रही थी लेकिन बाद में उसने अपना मन बदला और मुझे सपोर्ट किया. राज ने बताया कि शिल्पा को लग रहा था कि ये फिल्म नहीं बन पाएगी.

यह भी पढ़े- पॉपुलर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी बर्बाद करने में इन लोगों का था योगदान, सलमान-आलिया समेत ये सभी है शामिल

शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा को मारी थी चप्पल

image 700

आपकी जानकारी के लिए बता दे की राज ने आगे बताया कि जब मैंने शिल्पा को फिल्म बनाने के बारे में बताया तो वो मुझसे थोड़ा दूर खड़ी थीं. मैं उनके पास नहीं जाना चाहता था. मैंने उन्हें कहा कि मेरे पास स्क्रिप्ट है और उनके जवाब का इंतजार कर रहा हूं. जैसे ही मैं घूमा एक उड़ती हुई चप्पल  मेरे चेहरे पर आई. मुझे लगा उन्हें शुरुआत में लगा कि ये आइडिया अजीब है. शायद उन्हें लगा हो फिल्म नहीं बन पाएगी.

यह भी पढ़े- Sapna Choudhary के कातिलाना ठुमको ने बढ़ाई बच्चों से लेकर बूढ़ो की धड़कने, वायरल डांस ने सोशल मीडिया का पारा किया गर्म देखे Video

राज ने आगे बताया कि डायरेक्टर शहनवाज अली के साथ स्क्रिप्ट डिसकस करने के बाद उन्होंने शिल्पा को मनाया. उसके बाद शिल्पा को थोड़ी सी स्क्रिप्ट सुनाई तो उन्हें समझ आया कि ये सिस्टम के खिलाफ केस नहीं है बल्कि एक आम आदमी की कहानी है.  वो बहुत सपोर्टिव थी. उन्होंने मुझसे पूछा- तू एक्टिंग कर लेगा? राज ने शिल्पा से कहा कि वह एक्टिंग कर लेंगे क्योंकि उन्होंने मैंने जेल जाकर कुछ मेथड एक्टिंग की है.

RELATED ARTICLES

Most Popular