उथल पुथल हुये DAP यूरिया के भाव, अब किसानो को इतने रूपये में मिलेंगी खाद की बोरी। देश के किसानों के लिए खाद से जुड़ी बड़ी खबर खाद किसानों के लिए बहुत जरूरी होता है आज के समय में बिना खाद के कोई भी फसल का अच्छा उत्पादन संभव नहीं है। खाद के दाम से किसानों को राहत मिल रही है क्योंकि सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है जिससे किसानों को खाद काफी कम दाम में मिल जाते है। आने वाले समय में इसके लिए आपको संकट का सामना करना पड़ सकता है .
यह भी पढ़े- शराब के रेट में आई भारी गिरावट, जारी हुई नई रेट लिस्ट, देखे ताजे रेट
किसानो को मिलेगी राहत आधे हुए खाद के दाम
जैसा की आपको बता दे की सरकार ने नैनो यूरिया की तरह ही नैनो डीएपी को हरी झंडी दे दी है जिससे अब किसानो का काम आधी कीमत में आसानी से हो जायेंगा। जी हां नैनो डीएपी की एक बोरी का भाव 1350 रूपये सब्सिडी के साथ है और नैनो डीएपी का भाव लगभग 700 रूपये के आसपास हो सकता है ऐसे में किसानो का काम आधी कीमत में आसानी से हो जायेंगा।
उथल पुथल हुये DAP यूरिया के भाव, अब किसानो को इतने रूपये में मिलेंगी खाद की बोरी
देखे खाद के नए भाव की लिस्ट
भारतीय कंपनी इफको (IFFCO) ने खाद और उर्वरकों की नए भाव जारी किए है। किसानों को अलग-अलग बोरी पर अलग-अलग कीमत यहां नीचे दी गई है।
यूरिया- 266.50 रुपए प्रति बोरी (45 किलो)
MOP- 1,700 रुपए प्रति बोरी (50 किलो )
DAP- 1,350 रुपए प्रति बोरी (50 किलो )
NPK- 1,470 रुपए प्रति बोरी (50 किलो )
बिना सब्सिडी के खाद के भाव
यूरिया- 2,450 रुपए प्रति बोरी ( 45 किलो )
NPK- 3,291 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )
MOP- 2,654 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )
DAP- 4,073 रुपए प्रति बोरी ( 50 किलो )
उथल पुथल हुये DAP यूरिया के भाव, अब किसानो को इतने रूपये में मिलेंगी खाद की बोरी
अच्छी फसल उत्पादन के लिए खाद की आवश्यकता होती है
आज के समय में खाद के बिना किसी भी फसल की अच्छी पैदावार संभव नहीं है। अगर किसान को अच्छी फसल की पैदावार चाहिए तो उसको खाद का प्रयोग करना होगा। जिससे वह अच्छी खासी फसल का उत्पादन कर सकता है। सरकार द्वारा सब्सिडी पर खाद देने से कम दाम में खाद किसानो को मिल रहा है।