HomeAstro TipsVastu Tips: 2 रूपये के कपूर करेगा समस्याओं का अंत, दुम दबाकर...

Vastu Tips: 2 रूपये के कपूर करेगा समस्याओं का अंत, दुम दबाकर भागेगी काली शक्तिया

Astrologist Tips: Vastu Tips: 2 रूपये के कपूर करेगा समस्याओं का अंत, दुम दबाकर भागेगी काली शक्तिया अगर आपके घर में में भी काली बुरी शक्तियों का वास है। जिसके कारन हर पल मुसीबतों का आती ही रहती है. तो हो जाये सावधान यह दिक्कतें इंसान को दिन – प्रतिदिन कंगाल बनाती जाती हैं और उनका मनोबल तोड़कर उसको निराश करती हैं. घर से इस नकारात्मक ऊर्जा को बहार निकाल फेकने के लिए वास्तु शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं. इन उपायों को अपनाकर आप परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं, इसके साथ ही यह धन जुड़ी परेशानिया भी दूर होगी।

घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है तो होगी ये परेशानी

download 2023 03 27T175956.113

अगर आपके भी बनते हुए काम अचानक से बिगड़ने लगते हैं. या फिर अचानक से घर कोई न कोई बीमार रहता हैं और घर की हालत बद से बदतर होने लगती है. तो समझ जाइए कि आपके घर में काली शक्तियों ने अपना डेरा जमा लिया है।

यह भी पढ़े: Navratri Special: महाष्टमी पर चोरी-छिपे करे ये अचूक उपाय, होगी धन की झमाझम बारिश

Vastu Tips: 2 रूपये के कपूर करेगा समस्याओं का अंत, दुम दबाकर भागेगी काली शक्तिया

बड़ा गुणकारी है कपूर

download 2023 03 27T180007.945

वास्तु शास्त्र में कपूर को बड़ा ही गुणकारी और लाभदायक बताया गया है. वास्तु से जुड़ी सभी प्रकार की परेशानिया को कपूर दूर करने में सहायता कर सकता है. इसके अलावा यह घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को भी घर से बाहरफेकने में कारगर सिद्ध हो सकता है। आपको बस इतना सा काम करना है कि प्रतिदिन दोनों समय घर में कपूर की आरती करे और उसका धुआं घर में घुमाये. ऐसा करने से घर का वातावरण सकारात्मक ऊर्जा का वास रहेगा और काली शक्तियों का असर धीरे धीरे समाप्त होने लगेगा।

यह भी पढ़े: इस नवरात्री माँ लक्ष्मी की कृपा पाने घर में लगाए ये पौधे, होंगे अद्धभूत लाभ

कपूर की आरती करने से पहले इन बातों का रखे ध्यान

download 2023 03 27T180001.489

घर में कपूर से आरती करने के कुछ नियम होते है से पहले उन्हें जान ले, जैसे आरती करने से पहले पूरे घर की सफाई अच्छे तरीके से कर लें. घर का सारा कचरा निकलकर बाहर कूड़ेदान में फेंक दें. इसके बाद ही आरती करें. सोते समय आप तकिए के नीचे कपूर भी रख सकते हैं. ऐसा करने से आपको अच्छी और गहरी नींद आएगी और घर में सकारात्मक शक्ति का संचार होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular