सोनम कपूर आहूजा की प्रेग्नेंसी से लेकर वायु कपूर आहूजा के जन्म तक तमाम खबरें सुर्खियों में रही हैं। आजकल सोनम अपने बेटे के साथ बेहद खूबसूरत वक्त बिता रही हैं. वहीं, वायु आहूजा से मिलने उनके भाई हर्षवर्धन कपूर भी पहुंचे। सोनम कपूर ने अपने न्यू बॉर्न वायु कपूर के मामा हर्षवर्धन कपूर के साथ टाइम स्पेंड करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वायु कपूर आहूजा हर्षवर्धन की गोद में लेटे हुए हैं। अभिनेता अपनी गोद में वायु के साथ एक सोफे पर बैठा था।
तस्वीर में हर्षवर्धन कपूर अपने भांजे यानी वायु को देखकर मुस्कुरा रहे हैं। हर्षवर्धन के लुक की बात करें तो वो बेहद ही कैजुअल बैंगनी रंग की टी-शर्ट और गुलाबी शॉर्ट्स पहने हुए हैं। वहीं, वायु भी हरे रंग की टी-शर्ट, सफेद पैंट और ग्रे मोजे में नजर आए।
तस्वीर को शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन दिया कि, “@harshvarrdhankapoor वायु लव्स यू एंड यू आर दि बेस्ट मामा। .. #nephew #mamalove।” इस पोस्ट पर करण बुलानी की बहन करिश्मा ने पोस्ट पर रेड हार्ट शेयर किया। एक फैन ने कमेंट किया, “द बेस्ट बेबी एंड द बेस्ट अंकल।
सोनम और उनके पति आनंद आहूजा ने 20 अगस्त को अपने बेटे का इस दुनिया में वेलकम किया था। बच्चे की गुड न्यूज के साथ सोनम ने एक नोट साझा किया था, जिसमें लिखा था, “20.08.2022 को, हमने सिर झुकाए और दिल से अपने खूबसूरत बच्चे का स्वागत किया। इस यात्रा में हमारा साथ देने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार को धन्यवाद। यह केवल शुरुआत है लेकिन हम जानते हैं कि हमारा जीवन हमेशा के लिए बदल गया है…”
बता दें, सोनम अब अपकमिंग क्राइम थ्रिलर ब्लाइंड में नजर आएंगी, जो 2011 में रिलीज़ हुई इसी नाम की कोरियाई क्राइम-थ्रिलर का हिंदी रीमेक है, जिसका निर्देशन अहं सांग-हून द्वारा किया गया है। फिल्म की रिलीज डेट का अभी भी इंतजार है।