Honda Accord New Variant: Verna को खदेड़ने आयी Honda की चमचमाती कार, डबल साइलेंसर और स्टाइलिश लुक देख होगी Verna की बत्ती गुल, मार्केट में आपने Hyundai Verna का नाम तो सुना ही होगा लेकिन आज हम ऐसी लक्ज़री कार के बारे में बात कर रहे है वह Honda कंपनी की कार है जो बेहद धांसू है जिसका लुक और फीचर्स किसी को भी देखते ही पसंद आ जायेगा बताया जा रहा है की यह Verna से कई बेहतर है तो आइये जानते है Honda की इस धांसू कार के बारे में –
Also Read – DSLR को ‘Smile Plz’ बोलना भुला देगा Vivo का न्यू स्मार्टफोन, अच्छी फोटू क्वालिटी से खीचेगा खचाखच सेल्फिया
Honda की धांसू कार Accord का नया लुक जमकर वायरल हो रहा है
Honda अपनी धांसू सेगमेंट की कार बनाने में काफी चर्चित कंपनी है। लक्ज़री कार बनाने में honda ने दिग्गज स्थान प्राप्त किया है हौंडा ने अपनी बेस्ट सेल्लिंग कार Honda City को मार्केट में लाया है जो काफी लोकप्रिय हुई है हाल ही में लांच की कार Honda Accord भी जमकर आकर्षित कर रही है जिसमे डबल सायलेंसर कर साथ ढेरो फीचर्स देखने को मिल रहे है आइये जानते है इस कार के बारे में विस्तार से।
Honda Accord के नए वेरिएंट के तगड़े इंजन के बारे में
Honda Accord के इंजन पावर की अगर हम बात करे तो हाइब्रिड मॉडल में एक नया 2.0-लीटर एटकिंसन साइकिल 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है. हाइब्रिड का कंबाइंड सिस्टम आउटपुट 204 hp है और पीक टॉर्क 335Nm है. इसके अतिरिक्त LX और EX मॉडल में VTEC वेरिएबल वाल्व लिफ्ट टेक्नोलॉजी वाला 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा. कहा जाता है कि यह इंजन 189bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 260Nm का टार्क उत्पन्न करता है.इसमें लंबी, साफ बॉडी लाइन और एक मजबूत, पावरफुल फ्रंट एंड है, जिसमें एक अपराइट ग्रिल और ब्लैक आउट एलईडी हेडलाइट्स हैं.
Honda Accord नए वेरिएंट के बेहतरीन फीचर्स के बारे में
अन्य सुविधाजनक फीचर्स के बारे में अगर हम बात करे तो इसमें फिजिकल वॉल्यूम नॉब, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कारप्ले के साथ 12.3-इंच टचस्क्रीन स्क्रीन देखने को मिलती है. टॉप मॉडल में होंडा का पहला इंटीग्रेशन गूगल बिल्ट-इन भी मिलता है. इसमें Google Play पर गूगल असिस्ट, गूगल मैप जैसे अन्य ऐप्स मिल जाते हैं. दूसरी ओर, LX और EX मॉडल वॉल्यूम और ट्यूनिंग के लिए फिजिकल नॉब्स के साथ एक नया 7-इंच टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम, Apple CarPlay और Android Auto के साथ आते हैं.
Honda Accord नए वेरिएंट के पावरफुल सेफ्टी फीचर्स के बारे में
इस दमदार कार में कम्पेब्लिटी इंजीनियरिंग (एसीई) बॉडी स्ट्रक्चर के नए वेरिएंट, नए ड्राइवर और फ्रंट एयरबैग के साथ-साथ एक ड्राइवर असिस्ट टेक्नोलॉजी के अपडेटेड होंडा सेंसिंग सूट के साथ आती है. नए कैमरे के साथ ही कार में वाइडर 90-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और वाइड-एंगल रडार 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू भी मिलता है. बता दे दूसरी तरफ ब्लाइंड स्पॉट इंफॉर्मेशन (बीएसआई), ट्रैफिक जैम असिस्ट (टीजेए), लो-स्पीड फॉलो के साथ एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल (एसीसी) और लेन कीपिंग असिस्ट (एलकेएएस) को भी अपडेट किया गया है. 11वीं पीढ़ी की अकॉर्ड में स्टैंडर्ड रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर और रियर सीट रिमाइंडर भी हैं.