घर से ही बैंक के होंगे काम, अब बैंक में लाइन लगाने की नहीं है जरूरत, बैंक में मिल रही वीडियो कॉल की सुविधा। बैंको में अपने काम पूरा करना अब आसान हो गया। अब ग्राहकों को लंबी लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं है। आइये जानते है कैसे।
बैंको के काम हुए आसान
बैंको के काम आये दिन बने ही रहते है। भले ही अब ऑनलाइन ट्रांजिक्शन का चलन हो गया है लेकिन बैंक के काम बैंक जाके ही पूरे करने पड़ते है। लेकिन अब बैंको के काम पूरे करना आसान हो गया है। बता दे कि अब वीडियो कॉल के जरिये ग्राहक अपने काम पूरे कर सकेंगे।
यह भी पढ़े किसानों में ख़ुशी की लहर ! सरकार दे रही पूरे 10 हजार रु, जानिए किस सरकारी योजना के तहत मिलेगा लाभ
वीडियो कॉल से बैंक के होंगे काम
अब बैंक के काम आप घर बैठे वीडियो के जरिए पूरे कर सकते है। दरअसल, बैंक द्वारा अब ग्राहकों को वीडियो कॉल की सुविधा मिल रही है, जिसमे बैंकर को वीडियो कॉल करके ग्राहक अपने प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं। यह सुविधा ग्राहकों को 24X7 मिलेगी। साथ ही यह भी बता दे कि यह सुविधा देने वाला पहला बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस है। आइये जानते है वीडियो कॉल के जरिये ग्राहक कौन-कौन सी सुविधाएं ले सकते है।
वीडियो कॉल के जरिये ग्राहको को मिलने वाली सुविधाएं
वीडियो कॉल के जरिये ग्राहक अपने कौन से काम पूरे कर सकते है, उसकी बात करे तो एयू स्मॉल फाइनेंस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राहक, क्रेडिट कार्ड, ऋण, बचत, डिजिटल बचत, चालु खाता और बुनियादी सेवा बचत से सम्बंधित कार्य को पूरा कर सकते है। लेकिन कुछ कार्यों के लिए उन्हें बैंक जाना ही होगा जैसे नकदी लेनदेन, और चेक जमा करने के लिए आदि।
यह भी पढ़े मशरूम की खेती के लिए 8 लाख रु दे रही एक संस्था, आधुनिक तकनीक से खेती कर बनो मालामाल, सालभर होगी कमाई