साल 2017 में रिलीज हुई माधवन और विजय सेतुपति स्टारर तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक का टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के हिंदी रीमेक में माधवन वाला विक्रम का किरदार सैफ अली खान और विजय सेतुपति वाला वेधा का किरदार ऋतिक रोशन निभाते नजर आएंगे।
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म विक्रम वेधा का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म के टीजर में ऋतिक और सैफ दोनों के एक्शन अवतार देखने को मिल रहे हैं. जहां ऋतिक वेधा नाम के एक डॉन की भूमिका निभाएंगे, वहीं सैफ यहां विक्रम नाम के एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के टीजर में दोनों कलाकारों का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है. वहीं इसमें ऋतिक और सैफ के अलावा राधिका आप्टे और रोहित सराफ भी नजर आ रहे हैं. फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
टीजर में दिखाया गया दोनों का एक्शन स्टाइल
फिल्म के टीजर में ऋतिक रोशन तलवार, एके 47, जबकि सैफ अली खान पिस्टल का इस्तेमाल करते नजर आए थे। 1.54 सेकेंड का टीजर पूरी तरह से ऋतिक और सैफ के कंधों पर टिका है। इसमें टॉप लेवल एक्शन है और साथ ही यह दमदार डायलॉग और थ्रिलर से भरपूर है। आपको बता दें कि फिल्म के हिंदी वर्जन को भी ओरिजिनल फिल्म के निर्माता पुष्कर-गायत्री ने ही डायरेक्ट किया है।

क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी विक्रम नाम के एक ऐसे ही पुलिस वाले और वेधा नाम के एक गैंगस्टर के इर्द-गिर्द बुनी गई है। दोनों एक दूसरे की मदद के बिना कुछ नहीं कर सकते। विक्रम वेधा को पकड़ लेता है और वह उसे कई बार पकड़ता है, लेकिन हर बार वेधा उसे एक कहानी में उलझाकर भाग जाता है। आपको बता दें कि इस फिल्म में ऋतिक यूपी एक डॉन की भूमिका में नजर आएंगे।
दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं ऋतिक-सैफ
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ऋतिक और सैफ एक साथ काम करते नजर आएंगे। इससे पहले ये दोनों साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘ना तुम जानो ना हम’ में भी साथ नजर आए थे. इसके अलावा 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘लक बाय चांस’ में भी दोनों साथ नजर आए थे लेकिन सैफ अली खान की एक्सटेंडेड फिल्म थी. उस फिल्म में कैमियो रोल। इस फिल्म के जरिए दोनों अब 13 साल बाद एक बार फिर साथ काम करते नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए ऋतिक 3 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं।