Viral Video: चोरी के इरादे से दुकान में दाखिल हुआ चोर पकड़े जाने पर दुकानदार ने देसी स्टाइल से बजा दी चोर की बेंड

By
On:

Viral Video: चोरी के इरादे से दुकान में दाखिल हुआ चोर पकड़े जाने पर दुकानदार ने देसी स्टाइल से बजा दी चोर की बेंड हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक विदेशी चोर दुकान में दाखिल हो कर सामान चोरी करते हुए दिख रहा है। उसी समय दूकान का मालिक वहां डंडा लेकर पहुँच जाता है और उसे चोरी करते रंगे हाथो पकड़ लेता है और उस पर जबरदस्त डंडो की बरसात कर देता है।

Viral Video: चोरी के इरादे से दुकान में दाखिल हुआ चोर पकड़े जाने पर दुकानदार ने देसी स्टाइल से बजा दी चोर की बेंड

यह भी पढ़ें Business Idea: बहुत ही कम जमीन और कम लागत में इस फूल की खेती से किसानों को होगा तगड़ा मुनाफा, जानिए कैसे करें इसकी खेती

रंगे हाथों पकड़ाई चोरी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है चोर नीले रंग का मास्क पहन कर हाथ में डस्टबिन लेकर ग्रोसेरी स्टोर में दाखिल होकर उसमे समान भरने लगता है कुछ देर बाद एक व्यक्ति वहाँ आकर उसे रोकने की कोशिश करता है और पुलिस बुलाने की धमकी देता है उसके बाद भी चोर डस्टबिन में सामान भरकर स्टोर से निकलने की कोशिश करता है तभी वहाँ दुकान का मालिक आता है और चोर की जमकर पिटाई करना शुरू कर देता है।

देखें Viral Video

Viral Video: चोरी के इरादे से दुकान में दाखिल हुआ चोर पकड़े जाने पर दुकानदार ने देसी स्टाइल से बजा दी चोर की बेंड

वायरल वीडियो पर मिले है मिलियनस व्यूज

इस वायरल वीडियो को ट्विटर पर (@stillgray) नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है इस वीडियो पर अभी तक मिलियन से ज्यादा व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके है लोग इस वीडियो पर अपनी शानदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। अभी भी ये खबर लोगो के बीच चर्चा में है। ये वीडियो कई लोगों के लिए हंसी का साधन बन रहा है जिसे देख लोग इस चोर का काफी मजाक बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें सिर्फ 199 रुपए में ये लाइट आपके बिजली बिल की करेगी जीवन भर की छुट्टी, फीचर्स हैं इतने जानदार की आप भी रह जायेंगे दंग