Virat Kohli Daughter: विराट कोहली की बेटी वामिका की तस्वीरें हुई वायरल, हुबहु दिखती है विराट जैसी और खूबसूरती में तो अनुष्का शर्मा भी फ़ैल विराट कोहली की बेटी वामिका की तस्वीरें आयी सामने दिखती है हुबहु विराट के जैसी और खूबसूरती में तो अनुष्का शर्मा भी फ़ैल Anushka Sharma Virat Kohli Duaghter Vamika की तस्वीरें और विडिओ पहली बार आयी कैमरे के सामने दिखती है विराट जैसे अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका (Vamika First Photo Out) का चेहरा पहली बार पूरी दुनिया के सामने आ ही गया. वामिका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. उनकी वामिका तस्वीरों को लोग धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं और उनकी क्यूटनेस की तारीफें कर रहे हैं. यहां देखिए ट्विटर पर लोगों के रिएक्शन.
Anushka Sharma Virat Kohli Duaghter Vamika

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बेटी वामिका (Anushka Sharma Virat Kohli Duaghter Vamika) के होने के बाद से ही उनका चेहरा अभी तक छुपाए हुए थे, लेकिन भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मैच के दौरान अनुष्का-विराट की बेटी की पहली झलक दिखाई दी. वामिका की यह झलक पूरी दुनिया ने टीवी स्क्रीन पर देखी. दरसअल, विराट कोहली उस वक्त ग्राउंड पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया था, जिस पर अनुष्का काफी खुश हुईं और वह एक पवेलियन में खड़ी दिखाई दीं और उन्होंने अपनी गोद में ले रखा था.
Vamika First Photo Viral

अनुष्का शर्मा ताली बजाने लगती हैं और उन्हें देखकर वामिका (Vamika First Photo Out) भी ताली बजाती हैं. वामिका ने पिंक ड्रेस पहन रखी थी, जबकि अनुष्का ने ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. टीवी स्क्रीन पर अनुष्का और वामिका को देख फैंस इसके वीडियो और तस्वीरें ली हैं.
यह भी पढ़े- Rashmika Mandanna का दिल आया 2 बच्चो के पिता पर, इस एक्टर के साथ लेना चाहती है सात फेरे
वामिका की क्यूटनेस की तारीफें
वामिका और अनुष्का शर्मा (Vaamika Video Viral) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. लोगों वामिका को पहली बार देखकर काफी खुश हो रहे हैं और उनके क्यूटनेस की तारीफें कर रहे हैं.

विराट कोहली की बेटी वामिका की तस्वीरें आयी सामने दिखती है हुबहु विराट की के जैसी और खूबसूरती में तो अनुष्का शर्मा भी फ़ैल पिछले साल 11 जनवरी को वामिका का जन्म हुआ था, तब से लेकर अब तक उनकी कोई तस्वीर सोशल मीडिया तक पर नजर नहीं आई है. हाल में उनका जन्मदिन दक्षिण अफ्रीका में मनाया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.

विराट कोहली की बेटी वामिका की तस्वीरें आयी सामने दिखती है हुबहु विराट के जैसी और खूबसूरती में तो अनुष्का शर्मा भी फ़ैल अनुष्का जल्द ही फिल्म स्क्रीन पर नजर आएंगे, वह महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक में उनका किरदार निभा रही हैं.