विराट कोहली ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड की झड़ी लगाते हुए सचिन तेंदुलकर को मात दी, देखे रिकॉर्ड की लिस्ट । भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है. पुणे में खेले गए इस मुकाबले में 257 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए विराट कोहली ने धांसू शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई. इन पारियों के दम पर कोहली ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है.वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला धांसू अंदाज में चल रहा है. भारतीय टीम ने गुरुवार (19 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से मैच जीता. इस वर्ल्ड कप में भारत की यह लगातार चौथी जीत है.इस मुकाबले में विराट कोहली ने 97 गेंदों पर नाबाद 103 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 106.18 का रहा. जबकि शुभमन गिल ने 55 गेंदों पर 53 और रोहित ने 40 गेंदों पर 48 रन बनाए. इन पारियों के दम पर कोहली और रोहित ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड पर नजर
वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में विराट कोहली ने चेज करते हुए अपना पहला शतक जमाया है. साथ ही कोहली ने एक मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली ने सबसे तेज 26 हजार इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि 567 पारियों में हासिल की कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर ने 600 पारियों में इतने रन बनाए थे.साथ ही कोहली वनडे इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा 48 शतक लगाने वाले प्लेयर भी हैं. टॉप पर सचिन हैं, जिन्होंने 49 शतक जमाए थे. अब कोहली की नजर इसी रिकॉर्ड को तोड़ने पर है. अब यदि कोहली 2 शतक और लगाते हैं, तो वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा और 50 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. आइए जानते हैं बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बने बाकी बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में…
India chase down the Bangladesh total with 51 balls to spare for their fourth successive #CWC23 win ⚡#INDvBAN 📝: https://t.co/otNXqljKwn pic.twitter.com/QUTkIaXha6
— ICC (@ICC) October 19, 2023
सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल में शतकों का रिकॉर्ड
49 – सचिन तेंदुलकर
48 – विराट कोहली
31 – रोहित शर्मा
30 – रिकी पोंटिंग
28 – सनथ जयसूर्या
Virat Kohli Records, World Cup 2023: विराट कोहली ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड की झड़ी लगाते हुए सचिन तेंदुलकर को मात दी, देखे रिकॉर्ड की लिस्ट

वनडे में पुणे के मैदान पर कोहली
61(85) vs ऑस्ट्रेलिया, 2013
122(105) vs इंग्लैंड, 2017
29(29) vs न्यूजीलैंड, 2017
107(119) vs वेस्टइंडीज, 2018
56(60) vs इंग्लैंड, 2021
66(79) vs इंग्लैंड, 2021
7(10) vs इंग्लैंड, 2021
103 (97) Vs बांग्लादेश, 2023
कुल: 8 पारी, 551 रन, 78.71 औसत, स्ट्राइक रेट: 94.34
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
7 – रोहित शर्मा
6 – सचिन तेंदुलकर
4 – सौरव गांगुली
3 – शिखर धवन
3 – विराट कोहली