Vivo Y01A Smartphone: चोरी छुपे Vivo ने लांच किया तगड़ा स्टाइलिश स्मार्टफोन, दमदार बैटरी के साथ मिलेगा जबरदस्त फीचर्स, कीमत 10 हजार से भी कम वाला यही स्मार्टफोन पहली नजर में आपके दिल को छू जाएगा खासतौर पर उन लड़कियों के लिए बेहतरीन स्मार्टफोन साबित होगा जो सेल्फी की दीवानी है अभी फिलहाल अधिकारी तौर पर यही स्मार्टफोन थाईलैंड में लांच हो गया है फिलहाल यह स्मार्टफोन Vivo Y01 का ही एक नया वैरीअंट है इसके धांसू फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से हैरान है स्मार्टफोन जगत के लोग जिसका बजट सिर्फ ₹10000 से कम है इस फोन में आपको 6.5-इंच कब फुल एचडी डिस्पले, 8MP का कैमरा और 5000mh की पावरफुल तगड़ी बैटरी मिलेगी आइए डालें एक नजर Vivo Y01A के स्पेसिफिकेशन और शानदार फीचर्स और कीमत के बारे में
Vivo का यह धासु स्मार्टफोन में मिलेगा जबरदस्त स्पेसिफिकेशन (Vivo’s amazing specification will be available in this smart phone)

Vivo का यह धासु स्मार्टफोन में मिलेगा जबरदस्त स्पेसिफिकेशन विवो द्वारा लांच किया गया इस Vivo Y01A स्मार्टफोन आपको 6.51 इंच का आईपीएस फुल एचडी एलसीडी पैनल के साथ 720 x 1600 सिक्सर का एचडी प्लस रिवॉल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो जैसी फीचर्स उपलब्ध कराई गई हैं | फिलहाल इस डिवाइस पर किसी भी तरह का फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है, परंतु इसके बजाय इस में बायोमेट्रिक सटिफिकेशन के जरिए फेस अनलॉक सुविधा से लैस किया गया है
Vivo Y01A Smartphone मे जबरदस्त कैमरा (Great camera in Vivo Y01A Smartphone)

Vivo Y01A Smartphone मे जबरदस्त कैमरा इस स्मार्टफोन मैं कैमरा की बात की जाए तो डिस्प्ले नॉच में 5-मेगापिक्सल करंट में सेल्फी कैमरा लगाया गया है इसके अलावा Vivo Y01A Smartphone में 1 स्क्वायर कैमरा माड्यूल भी है इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा और एक एलइडी फ्लैश लाइट लगी हुई है फोन एंड्राइड 11 (गो एडिशन) तथा फनटच ओएस 11.1 पर वर्किंग है
देखे Vivo Y01A Smartphone की दमदार पॉवरफुल बैटरी (See the powerful battery of Vivo Y01A Smartphone)

देखे Vivo Y01A Smartphone की दमदार पॉवरफुल बैटरी विवो द्वारा लांच किए गए इस स्मार्टफोन में आपको प्रोसेसर के रूप में Y01A MediaTek Helio P35 चिपसेट तथा 5000mh की पावरफुल तगड़ी बैटरी से लैस किया गया है वहीं डिवाइस माइक्रो यूएसबी पोर्ट के जरिए 10W वाट चार्जिंग को सपोर्ट भी करता है यहां आपको 2GB रैम और 32जीबी स्टोरेज के साथ स्मार्टफोन मिलेगा, अतिरिक्त स्टोरेज के लिए आप डिवाइस माइक्रो sd कार्ड स्लॉट से लैस भी किया गया है |
Vivo Y01 is the company’s newest entry-level smartphone https://t.co/kOfb8Qzt1T#Vivo #VivoY01 #Newlaunch pic.twitter.com/sPj9EJ6CSM
— Smartprix (@Smartprix) May 17, 2022
Vivo के इस डिवाइस में डुअल सिम सपोर्ट, 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5 एमएम, ऑडियो जैक जैसी अन्य फीचर सुविधाएं भी उपलब्ध कराता है इस स्मार्टफोन का वजन लगभग 178 ग्राम है थाईलैंड में Vivo Y01A की कीमत THB 3,999 है जो फिलहाल भारत में लगभग ₹9000 बनता है और जल्द ही भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में विवो लग चुका है |