Thursday, November 30, 2023
HomeऑटोमोबाइलVolkswagen ने अपनी इस SUV का स्पेशल एडिशन को मार्केट में करा...

Volkswagen ने अपनी इस SUV का स्पेशल एडिशन को मार्केट में करा लांच, कमाल का प्रीमियम लुक और तगड़े फीचर्स कर देंगे आपको इसे लेने पर मजबूर, कीमत मात्र इत्ती

Volkswagen ने भारतीय बाजार में अपने नए ऑफरिंग के रूप में Volkswagen Taigun SUV का GT Edge Trail Edition लॉन्च किया है। नई ट्रिम वेरिएंट का विशेष कैबिन और आकर्षक लुक सबसे दिलचस्प बदलाव दिखाता है। Volkswagen ने इस एक्सक्लूसिव ट्रिम के एक्स-शोरूम कीमत को 16.29 लाख रुपये निर्धारित किया है। टाइगुन GT एज ट्रेल एडिशन को ऑनलाइन ही बुक किया जा सकता है, और इसकी डिलीवरी त्यौहारी मौके पर होगी।

यह भी पढ़ें – कमाल के डिज़ाइन और तगड़े इंजन पावर के साथ Triumph ने लांच करा अपने Tiger 900 के दो नए वैरिएंट्स, जानें इनकी कीमत और…

कलर ऑप्शंस और डिज़ाइन

वाहन को ‘डीप ब्लैक पर्ल’ और ‘कार्बन स्टील ग्रे मैट’ रंगों में पेश किया गया है। Taigun Trail Edition वेरिएंट में कई बदलाव किए गए हैं जैसे फंक्शनल रूफ बार, रियर फेंडर पर ‘Trail’ बैज, टेलगेट पर डिकल्स शामिल हैं।

image 140

इसके अलावा, ट्विन-स्लैट क्रोम ग्रिल, चौड़ा एयर वेंट, सिल्वर स्किड प्लेट्स, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, एक आकर्षक बंपर के साथ C-शेप हाउसिंग, फॉक्स स्किड प्लेट, और बड़े साइज का सेंट्रल एयर इंटेक शामिल है।

Volkswagen Taigun SUV GT Edge Trail Edition के स्पेसिफिकेशन्स

Volkswagen Taigun SUV GT Edge Trail में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 148hp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स है। इस कार में स्टैंडर्ड मॉडल में मिलने वाले इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह कार BS6 फेज-II नियमों के अनुसार काम करती है।

image 141

यह भी पढ़ें – 252Wh बैटरी और सिंगल चार्ज में 70km की रेंज के साथ Bzen ने लांच की अपनी बेहद ही शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल, कीमत जानकर उड़…

देखने मिलेंगे यह फीचर्स

इस SUV में 10.1 इंच की सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें एंबियंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। यह वाहन 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, ABS, ESP, ASR, EDL,ऑटो होल्ड, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे सुरक्षा फीचर्स के साथ आता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular