HTML tutorial

Water Crises – पेयजल संकट को लेकर सीईओ-सरपंच का महिलाओं ने किया घेराव

By
On:
Follow Us

ग्राम धामनगांव की महिलाओं ने खाली बर्तन लेकर पंचायत में पहुंचकर किया प्रदर्शन

Water Crisesधामनगांव ग्रीष्मकाल अभी अपने शुरूवाती चरण में ही है लेकिन ग्रामीण अंचलों में अभी से पेयजल संकट गहराने लगा है। परेशान ग्रामीण पेयजल के लिए यहां-वहां भटकने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत धामनगांव का सामने आया है जहां पर महिलाओं ने खाली बर्तन लेकर पंचायत में जहां प्रदर्शन किया वहीं जनपद सीईओ और सरपंच का घराव भी किया।

महिलाओं ने जताया विरोध | Water Crises

भैंसदेही विकास खण्ड कि ग्राम पंचायत धामनगांव में पानी कि समस्याओं को लेकर सैकड़ों महिलाओं ने खाली घुंडी लेकर पंचायत सरपंच का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं मौके पर पहुंचे भैंसदेही सीईओ को भी आक्रोशित महिलाओं ने खुब खरी खोटी सुनाई। भैंसदेही विकासखण्ड कि दुसरी सबसे बड़ी ग्राम पंचायत धामनगांव में लगभग 3800 सौ आबादी के लोग पानी कि समस्याओं से जूझ रहे परन्तु आज तक समस्या का हल नहीं निकल पाया है।

एक माह में एक बार मिलता है पानी | Water Crises

आक्रोशित महिलाओं ने होली त्योहार में बूंद बंूद पानी कि किल्लत को लेकर पंचायत का घेराव कर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि एक महीने में एक बार पानी नलजल योजना से मिलता है। 400 रूपए मोल टैंकर खरीद पड़ता है, गांव में महज़ दो हैंडपंप चालू है। इन सब परेशानियों को देखते हुए आज हमने घेराव किया जल्द समस्या हल नहीं होगी तो चक्का जाम करेंगे।

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment