Mausam Vibhag: Weather Forecast: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, देश में अगले 5 दिनों में गर्मी दिखाएगी तीखे तेवर अप्रैल का महीना शुरू होते ही मौसम बार बार अपना मिजाज बदल रहा है, लेकिन अब धीरे धीरे देश में गर्मी ने अपना विकराल रूप दिखा रही है. इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने बढ़ती गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है और कहा कि अगले 3 से 5 दिन में गर्मी सभी की मुसीबत बढ़ाने वाली है.IMD के अनुसार इन दिनों में कई राज्यों में तापमान में 3 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है।
उत्तर भारत में बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के जारी किये अलर्ट के अनुसार उत्तर भारत में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.इसी के साथ हीटवेव चलने की कोई संभावना नहीं है. IMD ने इसी के साथ दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
Weather Forecast: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, देश में अगले 5 दिनों में गर्मी दिखाएगी तीखे तेवर
राजधानी दिल्ली का कल रविवार का तापमान
आपको बता दे की कल रविवार 9 अप्रैल को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज सोमवार को हल्के बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान लगभग 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
दिल्ली से सटे इन इलाको में होगी तापमान में बढ़ोतरी
आपको बता दे की उप्र की राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 36 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रह सकता है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के ज्यादातर भागों में आसमान एकदम साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन आने वाले 3-5 दिनो में दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़े: देहरादून में सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा धमाका, चार बच्चियों की मौत, इलाके में पसरा मातम
मध्य प्रदेश सहित इन राज्यों में चलेगी तेज हवाएं
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आने वाले अगले दो दिनों तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे तापमान निम्न स्तर पर आ सकता है. इसके अलावा तमिलनाडु, तेलंगाना और पुडुचेरी में अगले 5 दिनों तक हल्की रिमझिम बारिश होने की संभावना बनी हुयी है.