संजीवनी बूटी को भी फेल कर देगा यह स्वादिष्ट फल  

 अंगुली फल या फिंगर लाइम एक अनोखा और स्वादिष्ट फल है

यह फल आकार में उंगली जैसा होता है और इसके अंदर छोटे-छोटे रसदार दाने होते हैं

अंगुली फल का पौधा एक झाड़ीदार पौधा होता है

 इसकी पत्तियां चमकदार हरी और फल हरे, पीले या लाल रंग के हो सकते हैं

इसे अच्छी जल निकासी वाली, दोमट मिट्टी की आवश्यकता होती है

अंगुली फल में विटामिन E,विटामिन C भी पाए जाते है जो की मानव जाति के लिए बहुत ही फायदेमंद है

इसमें कई सारे पोषक तत्व है जो आपको कई जानलेवा बीमारियों से बचा सकते है

इसके सेवन से हार्ट अटैक और डायबिटीज की बीमारी का खतरा कम होता है

इस फल की खेती से एक एकड़ में लाखो का मुनाफा कमा सकते है