HTML tutorial

बिजली के तारों पर बैठे पंक्षियों को नहीं लगता करंट, क्या आपको पता है इसके पीछे का रहस्य ? आइये जाने क्या है वजह

By
On:
Follow Us

बिजली के तारों पर बैठे पंक्षियों को नहीं लगता करंट, क्या आपको पता है इसके पीछे का रहस्य ? आइये जाने क्या है वजह। बिजली की तारों से इंसानों की जान चली जाती है, लेकिन पंक्षियों को कोई असर नहीं होता है। क्या आप जानते है ऐसा क्यों है ? अगर नहीं तो आइये जानते इसके पीछे की सही वजह क्या है।

बिजली के तार पर बैठी चिड़िया को नहीं लगता करंट

बिजली के तार से इंसान दूर ही रहते है, की कहीं गलती से भी टच न हो जाए। वही ये पंक्षी आराम से बैठ कर चहचहाते रहते है। आपने भी इस तरह का नजारा कई बार देखा होगा जब पंक्षी तार पर घंटो बैठे रहते है, लेकिन उन्हें इसका कोई असर नहीं होता है। इसके पीछे भी साइंस है। आइये जानते है उसके बारें में विस्तार से।

बिजली के तारों पर बैठे पंक्षियों को नहीं लगता करंट, क्या आपको पता है इसके पीछे का रहस्य ? आइये जाने क्या है वजह

यह भी पढ़े- फ्री सिलाई मशीन योजना ! इन राज्यों की महिलाओं को सरकार दे रही मुफ्त में सिलाई मशीन, जानिए कैसे करें घर बैठे आवेदन

क्यों नहीं लगता बिजली के तार पर बैठे पंक्षी को करंट ?

बिजली के तार पर दौड़ते करंट का असर उस पर बैठे पंक्षियों पर नहीं होता है। क्योंकि बिजली के उपकरणों में दो तार लगे होते है। फिर इन्ही तारों को इलेक्ट्रिक बोर्ड में लगाते है, लेकिन अगर इन दो तारों में से एक ही तार आप बोर्ड में लगाते है तो वह डिवाइस नहीं चलेगा, इसी तरह पंक्षी जब बिजली के तार पर बैठते है तो केवल एक तार में बैठते है, और दूसरे तार से वो टच नहीं होते है जिसके कारन उन्हें करंट नहीं लगता है। लेकिन चमगादड़ को करंट लग जाता है, ऐसा क्यों आइये जानते है।

बिजली के तारों पर बैठे पंक्षियों को नहीं लगता करंट, क्या आपको पता है इसके पीछे का रहस्य ? आइये जाने क्या है वजह

चमगादड़ पर कैसे होता है फिर इस करंट का असर

जैसा की हमने जाना की पंक्षियों को करंट नहीं लगता, फिर चमगादड़ को क्यों लगता है। इसके पीछे यही वजह है कि चमगादड़ सीधा तार पर नहीं बैठता है, जिससे उसकी बॉडी तार से टच हो जाती है, और उसे करंट लग जाता है। इस तरह चमगादड़ करंट की चपेट में आ जाता है।

यह भी पढ़े- आपकी खूबसूरती पर चार चाँद लगा देंगे ये इयररिंग्स, यहाँ देखे डेली यूज़ के लिए बेहद आकर्षक लुक देने वाले इयररिंग्स डिज़ाइन

Join Our WhatsApp Channel