Grand Vitara और Hyundai creta को टक्कर देने के लिए इस साल लॉन्च होगी होंडा की एसयूवी? जानें एक-एक स्पेसिफिकेशंस,WR-V के इंडिया लॉन्च के बारे में कंपनी अभी मार्केट स्टडी कर रही है. दिलचस्प बात यह है कि कंपनी भारत में अपनी एक sub-compact SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
Grand Vitara और Hyundai creta को टक्कर देने के लिए इस साल लॉन्च होगी होंडा की एसयूवी? जानें एक-एक स्पेसिफिकेशंस

Japanese automobile company Honda ने इंडोनेशिया में WR-V कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश कर दी है. नया मॉडल जैज/सिटी प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इस कार की सेल भी पहले इंडोनेशिया में शुरू होगी. कार के मौजूदा मॉडल की तुलना में नया मॉडल ज्यादा बड़ा, लंबा और चौड़ा होगा.
WR-V के इंडिया लॉन्च के बारे में कंपनी अभी मार्केट स्टडी कर रही है. दिलचस्प बात यह है कि कंपनी भारत में अपनी एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह कार भारत में Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, VW Taigun और Skoda Kushaq जैसी कारों को टक्कर देगी.
Grand Vitara और Hyundai creta को टक्कर देने के लिए इस साल लॉन्च होगी होंडा की एसयूवी? जानें एक-एक स्पेसिफिकेशंस
यह भी पढ़ें :- Brezza-Creta नहीं,भारत ही नहीं विदेशों में इस Made-In-India कार की डिमांड, SUV से ज्यादा पसंद आई सेडान,देखें लिस्ट
India-spec Honda SUV 4th जेनेरेशन के सिटी आर्किटेक्चर के बजाय 5th जेनेरेशन के सिटी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसका इस्तेमाल मौजूदा डब्ल्यूआर-वी को विकसित करने के लिए किया जाता है. नई होंडा एसयूवी की लंबाई लगभग 4.2-4.3 मीटर होगी और इसे सिलेक्टेड इंटरनेशनल मार्केट में सेल के लिए होंडा एचआर-वी के नीचे रखा जाएगा. होंडा नई एसयूवी को सिलेक्टेड इंटरनेशनल मार्केट में निर्यात भी कर सकती है.

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि क्रेटा को टक्कर देने वाली New Honda SUV त्योहारी सीजन से ठीक पहले, 2023 के बीच में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है. नई होंडा एसयूवी के सिटी सेडान के साथ इंजन शेयर करने की संभावना है.
Grand Vitara और Hyundai creta को टक्कर देने के लिए इस साल लॉन्च होगी होंडा की एसयूवी? जानें एक-एक स्पेसिफिकेशंस
New Honda compact SUV में 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन होने की संभावना है जो सिटी सेडान को भी पावर देता है. यह इंजन 121bhp की पावर और 145Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होने की संभावना है. इसमें होंडा का ई:एचईवी हाइब्रिड सिस्टम भी मिलने की संभावना है. इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ एक एटकिंसन साइकिल 1.5L 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा.