Womens Premier League: WPL 2023: देश के इन दो स्टेडियमों में होगा घमासान, मार्च में होगा महिला प्रीमियर लीग का आगाज, BCCI ने जारी किया शेड्यूल देश के समस्त क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है. देश में अब बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग का नए साल का नया शेडयूल जारी कर दिया है. जिससे देश में महिला प्रीमियर लीग का यह पहला सीजन होगा. WPL के इस सीजन की शुरूआत 4 मार्च 2023 से होगी, जबकि 26 मार्च को WPL का फाइनल मैच खेला जाएगा. वहीं, महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कुल मिलकर पांच टीम भाग लेगी। महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के सारे मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पटेल स्टेडियम मुंबई में खेले जायेंगे।
महिला प्रीमियर लीग का पहला ऑक्शन भी मुंबई में ही होगा
महिला प्रीमियर लीग इससे पहले ऑक्शन का आयोजन मुंबई में ही किया जाएगा. महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन का आयोजन 13 फरवरी को होगा. इस ऑक्शन के लिए तकरीबन 1500 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है, लेकिन ऑक्शन में अधिकतम 90 खिलाड़ियों को खरीदा जा सकता है. जबकि महिला प्रीमियर लीग की टीम में कम से कम 15 खिलाड़ी और ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ी ही रख सकते है.
वीमेंट टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच में 26 फरवरी को

आपको बता दे की महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच में 26 फरवरी को मुंबई स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन पहले यह वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया जा रहा था. लेकिन भारत की महिला क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जितने के बाद अब भारत में महिला प्रीमियर लीग खेला जाएगा. और इसी को ध्यान में रखते हुए BCCI ने महिला प्रीमियर लीग का नया शेड्यूल जारी कर दिया है.
WPL 2023: देश के इन दो स्टेडियमों में होगा घमासान, मार्च में होगा महिला प्रीमियर लीग का आगाज, BCCI ने जारी किया शेड्यूल
WPL में दुनियाभर की दिग्गज महिला क्रिकेटर लेगी हिस्सा
देश में महिला प्रीमियर लीग का यह पहला सीजन होगा. जिसकी शुरूआत 4 मार्च से होगी, और 26 मार्च को इसका फाइनल मैच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा दुनियाभर की दिग्गज महिला क्रिकेटर मैदान पर उतरती नजर आएंगी. जबकि महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन का आयोजन 13 फरवरी को मुंबई में होना है. इसके लिए सभी टीमें जोरो शोरों से तैयारियों में लगी हुयी है।
चार्लोट एडवर्ड्स होगी इस लीग की हेड कोच

महिला प्रीमियर लीग वल्ड कप के लिए मुंबई फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड की पूर्व महान खिलाड़ी चार्लोट एडवर्ड्स को हेड कोच के लिए नियुक्त किया है। एडवर्ड्स महिला इंग्लैंड टीम की कप्तान रह चुकी हैं। इनको कई बार पद्म श्री और अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चूका है। साथ ही झूलन गोस्वामी टीम मेंटर और बॉलिंग कोच के रूप में नजर आएगी। साथ ही भारत की पूर्व ऑलराउंडर देविका पलशिकार को बैटिंग कोच बनाया गया है, जबकि त्रुपती चंदगडकर भट्टाचार्या को टीम मैनेजर के पद पर नियुक्त किया गया है।