Xiaomi CIVI 2 : हम आपको बता दे की Xiaomi ने हाल ही में वुमेन सेंट्रिक स्मार्टफोन Xiaomi CIVI 2 लॉन्च किया था। अब कंपनी ने फोन का स्पेशल एडिशन Xiaomi CIVI 2 हैलो किट्टी लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। फोन फोटोक्रोमिक रियर पैनल के साथ आता है, जो सूरज की रोशनी के संपर्क में आने पर अपना रंग बदलता है। जब भी सूरज की किरण इसके बैक पैनल से टकराती है तो यह “ब्लश” में बदल जाता है। फोन के बैक पैनल को भी कस्टमाइज किया गया है। पैनल पर हैलो किटी के कई डूडल प्रिंट किए गए हैं।
यह भी पढ़ें :-1 लीटर पेट्रोल में 90 km का माइलेज और कीमत 60 हजार से भी कम, जानें कौन सी हैं ये बाइक
Xiaomi CIVI 2 Hello Kitty Limited Edition Design
हम आपको बता दे की फोटोक्रोमिक बैक फोन को स्टाइलिश बनाता है. डूडल या अवतार सामान्य रूप से ग्रे रंग में होते हैं लेकिन सूर्य के प्रकाश के संपर्क में आने पर यह लाल रंग में बदल जाता है. यह शानदार पैकेजिंग बॉक्स में आता है. Xiaomi Civi 2 फोन 50 मेगापिक्सल कैमरा से लैस है. अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है. यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक और पिंक कलर ऑप्शन के साथ व्हाइट में हैलो किट्टी एडिशन में पेश किया गया है.
Xiaomi लॉन्च करने जा रहा है कम कीमत वाला धुआंधार Smartphone, हर चीज में है चकाचक
Xiaomi CIVI 2 Hello Kitty Limited Edition Price
चीनी ब्रांड Xiaomi ने अपने नए स्मार्टफोन Civi 2 को लॉन्च कर दिया है. इसमें स्टेनलेस वीसी लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है. चीन में फोन इतनी शुरुआती कीमत पर पेश किया गया. हम आपको बता दे की फोन जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो सकता है.Xiaomi CIVI 2 Hello Kitty Limited Edition सिर्फ 12GB + 256GB वेरिएंट में आता है. इसकी कीमत 2799 युआन (करीब 35 हजार रुपये) है. फोन प्री-बुकिंग के लिए आ चुका है और ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें :-Maruti को खा गई ये सस्ती SUV, लोगों को आ रही है बहुत पसंद, खूब खरीद रहे लोग
Xiaomi CIVI 2 Hello Kitty Limited Edition Specifications
हम आपको बता दे की सबके दिलो पर राज करेगा ये स्मार्टफोन Xiaomi CIVI 2 Hello Kitty Limited Edition में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है. हम आपको बता दे की फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 द्वारा संचालित होता है. बैटरी की बात करें तो फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है. फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 32MP का मुख्य कैमरा और 100° अल्ट्रा-वाइड एंगल के साथ 32MP का डुअल फ्रंट कैमरा है.