Xiaomi New Smartphone: 12GB RAM के साथ लांच हुआ Xiaomi का नया स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी के आगे Oppo और Vivo भी फ़ैल, कीमत सिर्फ इतनी, शाओमी ने आज टेक मार्केट में अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए नया स्मार्टफोन Xiaomi Civi 2 लॉन्च किया है। इस फोन में 32MP + 32MP Dual Selfie Camera के साथ 12GB RAM और Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट दिया गया है तथा 67W fast charging भी शामिल है। आगे Xiaomi Civi 2 Price और फुल स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स दी गई हैं।
ये भी पढ़िए – पुराने लुक में वापसी होगी TVS Apache RTR की देगी महंगी गाड़ियों को टक्कर, अब मिलेगी बस इतनी कीमत में
जानिए सेल्फी कैमरे के बारे में
शाओमी सीवी 2 स्मार्टफोन की मुख्य यूएसपी इसका सेल्फी कैमरा है। यह मोबाइल फोन 32MP + 32MP Dual Selfie Camera सपोर्ट करता है जो डिस्प्ले के उपरी ओर बनी ‘पिल शेप’ नॉच में फिट हैं। दोनों सेल्फी सेंसर 32 मेगपिक्सल के हैं जिनमें एक लेंस एफ/2.0 अपर्चर पर काम करता है तथा दूसरा 100डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू सपोर्ट करने वाला वाइड एंगल लेंस है।

Rear Camera
फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस शामिल है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है।

जानिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स
फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस मोबाइल फोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले मिलती है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। यह मोबाइल फोन 1000निट्स ब्राइटनेस और 402पीपीआई सपोर्ट करता है तथा स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है।

12GB RAM के साथ लांच हुआ Xiaomi का नया स्मार्टफोन
Xiaomi Civi 2 को एंडरॉयड 12 पर लॉन्च किया गया है जो मीयूआई 12 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जे़न 1 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह शाओमी फोन एड्रेनो जीपीयू सपोर्ट करता है।
बैटरी के बारे में जानिए
शाओमी सीवी 2 डुअल सिम सपोर्ट के साथ आया है जो 5जी टेक्नोलॉजी पर काम करती है। पावर बैकअप के लिए इस मोबाइल फोन में 4,500एमएएच बैटरी दी गई है जो 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक पर काम करती है। बता दें कि यह शाओमी फोन stainless VC liquid cooling system टेक्नोलॉजी से लैस है।
देखे इस Smartphone की कीमत
यह स्मार्टफोन चीन में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका प्राइस RMB 2,399 (तकरीबन 27,299 रुपये) है। इसी तरह 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट RMB 2,499 (तकरीबन 28,500 रुपये) और Xiaomi CIVI 2 12GB + 256GB RMB 2,799 (तकरीबन 31,900 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुआ है। इस शाओमी फोन ने Black, Blue Silk, Silver और Pink कलर में एंट्री ली है।