अगर आप भी कोई बिज़नेस शुरू करने के प्लान में जिसमे आपको अच्छी खासी कमाई मिल सके तो आज हम लाए हैं एक ऐसा बिज़नेस आईडिया जिससे आप काम समय में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। दरअसल हम यहाँ बात कर रहे हैं पेपर नैपकिन की मैन्यूफैक्चरिंग की।
यह भी पढ़ें- शुरू करें यह आसान सा बिज़नेस, कुछ समय में ही बन जाएंगे लखपति
मार्किट में है इसकी ज़रुरत
इन दिनों टिश्यू पेपर का इस्तेमाल बढ़ा रहा है ,आज कल रेस्टोरेंट और ढाबे का विस्तार अब कस्बों तक होने लगा हैं और टिश्यू पेपर की बड़ी ज़रुरत भी इसी कारण बढ़ी है . ऐसे में जितने रेस्टोरेंट और ढाबे खुलेंगे, टिश्यू पेपर की मांग उतनी ही बढ़ती जाएगी. इस वजह से आप इसे बनाने के कारोबार को शुरू करके बढ़िया कमाई कर सकते हैं. बढ़ती पेपर नैपकिन की खपत के कारण इसका प्लांट लगाना आपके लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है. आप इसका प्रोडक्शन कर अपने आस-पास के मार्केट में इसकी सप्लाई कर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.
कित्ती लग सकती है इसकी लागत ?
नैपकिन पेपर के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ चीज़ो की ज़रुरत पड़ेगी जैसे की , नैपकिन पेपर बनाने की मशीन के कीमत लगभग 5 लाख रुपये तक होती है. अगर आप सेमी-ऑटोमैटिक मशीन खरीदते हैं तो यह आपको 5-6 लाख रुपये में मिल जाएगा. चार से पांच इंच वाले नैपकिन पेपर्स बनाने की इनकी क्षमता हर घंटे 100 से 500 पीस की होती है. अगर आप बड़े स्केल पर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो अधिक कैपेसिटी वाली पूरी तरह से ऑटोमैटिक मशीन 10-11 लाख रुपये में आएगी. ये हर घंटे 2,500 रॉल बनाने की क्षमता रखती है.
यह भी पढ़ें- घर बैठे-बैठे शुरू करे यह बिज़नेस,होगी ऐसी कमाई की पूरे कर सकेंगे अपने सारे शौक
कित्ती होगी कमाई ?
आप छोटे प्लांट से भी नैपकिन बनाने के काम की शुरुआत कर सकते हैं. छोटे प्लांट से आसानी से एक साल में 1.50 लाख किलोग्राम तक नैपकिन पेपर का प्रोडक्शन किया जा सकता है. इस तरह देखें तो आप साल भर में बड़े आराम से करीब 1 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल कर सकते हैं. रॉ मटीरियल्स, मशीन की लागत और लोन की किश्तों को निकाल भी दें तो पहले साल में ही इस बिजनेस से 10-12 लाख रुपये की बचत की जा सकती है.