How To Make Apple Hair Pack: यह चमत्कारी Hair Pack टूटते झड़ते बालों से दिलाएगा मुक्ति, आज ही करे try, देखे बनाने की विधि सेब सेहत के लिए बेहद फायदेमंद फल है। इसमें उपस्थित एंटी-ऑक्सिडेंट, विटामिन, सॉल्यूबल फाइबर जैसे गुणों का भंडार होता है. लेकिन क्या जानते हैं कि सेब आपके बालों को भी बेहतरीन लाभ प्रदान करता है. अगर नहीं तो आज हम आपके लिए एप्पल हेयर पैक लेकर आए हैं. सेब आपके बालों के पीएच लेवल को बैलेंस में बनाए रखता है. एप्पल हेयर पैक का उपयोग करने से आपको जल्द ही झड़ते बालों के मुक्ति मिलेगी। जाने घर पर कैसे तैयार करे एप्पल हेयर पैक….
एप्पल हेयर पैक बनाने के लिए जरुरी चीजे
- एक फ्रेश सेब
- एक अंडे की जर्दी (प्रोटीन के लिए )
- मेयोनेज़ 1 बड़ा चम्मच (वनस्पतिक तेल )
यह भी पढ़े: Health Tips: स्किन कैंसर कैसे होता है और इसके लक्षण क्या है और इसका इलाज क्या है जाने
यह चमत्कारी Hair Pack टूटते झड़ते बालों से दिलाएगा मुक्ति, आज ही करे try, देखे बनाने की विधि
एप्पल हेयर पैक बनाने की विधि
- इस चमत्कारी एप्पल हेयर पैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले फ्रेश सेब लें.
- अब इसे धोकर सेब को छीलकर इसके बीजों को निकाल कर फेक दे
- इसके बाद आप सेब को ब्लेंडर में डालें और अच्छे से प्यूरी तैयार कर ले
- अब आप सेब की इस प्यूरी में एक अंडे की जर्दी और 1 बड़ा चम्मच मेयोनेज़ (वनस्पतिक तेल ) डाल दें.
- इसके बाद इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर सॉफ्ट पेस्ट तैयार कर ले।
- इस प्रकार आपका एप्पल हेयर पैक बनकर तैयार हो चुका है.
यह भी पढ़े: पुदीने की चाय पीने से कोसों दूर भागेगी ये बीमारियां, फायदे जान आप भी रह जाओगे दंग, देखे recipe
इस तरह करे इसका उपयोग
- अब बनकर तैयार हो चुके इस एप्पल हेयर पैक को लेकर आप अपने बालों की जड़ों और टिप्स पर उंगलियों की मदद से लगा लें.
- अब इस हेयर पैक को बालों में करीब 30 मिनट तक लगाकर सूखने दे
- इसके बाद आप माइल्ड शैंपू और कंडीशनर की सहायता से बालों को धो ले। ऐसा आपको हप्ते में 2 बार करना है इससे जल्द ही आपको लाभ मिलेगा।