Dap Rate: डीएपी खाद की नयी कीमते हुई जारी, यहाँ पर देखे एक क्लिक में एक बोरी डीएपी का रेट, संसार में सबसे किल्लत भरी कार्यों में से एक है खेती किसानी करना, अगर आप भी एक किसान होंगे तो आपको भी पता होगा कि खेती करने के लिए कितने सारे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है
ये भी पढ़िए – अब सिंगल सुपर फास्फेट के उपयोग से होगी अधिक मात्रा में पैदावार, बस इस तरीके को फॉलो करे
DAP Khad Price List Today 2022
पिछले महीने डीएपी खाद को लेकर काफी मारा मारी चल रही थी
पिछले महीने डीएपी और यूरिया खाद की कीमतों को लेकर काफी बड़ी चर्चाओं का केंद्र था वही जून 2022 के शुभ रात्रि तीनों में बहुत सारे स्टेट में खाद और DAP की नई कीमतों में बिक्री हुआ है इन नई कीमतों के सामने आने के बाद किसान खाद को लेकर काफी परेशान और प्रभावित नजर आ रहा है DAP Khad Price List Today, अगर बात की जाए यहां उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल इलाके की जहां बिहार और नेपाल सीमा सटे हुए हैं उस क्षेत्र में बिहार और नेपाल के नागरिकों को भी खेती किसानी करने के लिए डीएपी खाद और यूरिया खाद के लिए पूर्वांचल के हिस्सों में जाना पड़ता है
देखिये अभी डीएपी के क्या रेट चल रहे है
अगर वर्तमान में डीएपी और यूरिया खाद की फिलहाल बाजारों में कीमत खाद उर्वरक में डीएपी की वर्तमान कीमत ₹1200 प्रति 50 किलोग्राम बैग के भाव से बिक रहे हैं वही इस की नई कीमत देखी जाए तो फिलहाल इसमें ₹150 प्रति 50 किलोग्राम बैग की बढ़ोतरी की गई है कुल मिलाकर नई कीमतें देखी जाए तो ₹1350 प्रति बैग हो गई है
Dap Rate: डीएपी खाद की नयी कीमते हुई जारी, यहाँ पर देखे एक क्लिक में एक बोरी डीएपी का रेट
देश में लगातार डीजल पेट्रोल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के कारण तथा खेतों में सिंचाई के संसाधन वह में इस्तेमाल होने वाले डीजल पेट्रोल की वजह से किसान परिवार अपनी फसलों को लेकर काफी चिंतित है ऊपर से डीएपी और यूरिया खाद की कीमतों में बढ़ोतरी होने से यह परेशानियां डबल हो रही है यहां केंद्र और राज्य सरकार को किसानों के हित में कुछ बड़े फैसले लेने होंगे
देखे किस कारन बढ़ाये कंपनी ने डीएपी के रेट
डीएपी और यूरिया खाद बनाने वाली कंपनियों में से सबसे प्रसिद्ध कंपनी IFFCO को कहा यह मानना है कि औरतों में इस्तेमाल होने वाले कच्चा माल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण डीएपी और यूरिया खाद के दामों में बढ़ोतरी हो रही है आपको यह जानना अति आवश्यक है कि यूरिया खाद में उपयोग की जाने वाली कच्चा माल भारत से नहीं बल्कि दूसरे देशों से आयात किए जाते हैं डीएपी और यूरिया खाद में प्रयोग किए जाने वाले कच्चा माल का 90% हिस्सा विदेशों से आयात के जाता है
DAP Latest Rate Today
Dap Rate: डीएपी खाद की नयी कीमते हुई जारी, यहाँ पर देखे एक क्लिक में एक बोरी डीएपी का रेट
इसीलिए डीएपी और यूरिया खाद के दामों में हो रही बढ़ोतरी का मुख्य कारण भी बताया जा रहा है इसीलिए पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष उर्वरक के दामों में प्रति व्यक्ति के हिसाब ₹150 की बढ़ोतरी हुई है DAP Khad Price List Today, इसके अलावा इस साल किसानों को फास्फेट उर्वरक की एक बोरी खरीदने हेतु ₹425 प्रति बोरी के भाव देने पड़ सकते हैं
डीएपी खाद की नयी रेट लिस्ट हुई जारी
नीचे डीएपी खाद तथा यूरिया खाद की नई रेट लिस्ट सूची और केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के अंतर्गत मिलने वाले नहीं की जानकारी नीचे स्पष्ट रूप से दर्ज है आप अवश्य देखें :-
डीएपी खाद को लेकर सरकार हमेसा बदलाव करती रहती है
- अगर किसान यूरिया की 45 किलोग्राम की एक बोरी सरकारी सब्सिडी के साथ 266.50 रुपए देने होंगे |
- वही डीएपी 50 किलोग्राम की एक बोरी सब्सिडी के साथ किसानों को ₹350 में मुहैया कराई जाएगी |
- इसके अलावा एनपीके खाद को खरीदने किसानों को 50 किलो की एक बोरी में सब्सिडी के साथ 14 से 70 रुपए में दी जाएगी |
- लाभार्थी किसान अगर M.O.P खाद सब्सिडी और नई कीमतों के साथ किसानों को 50 किलो की बोरी 17 ₹100 में प्राप्त होगी |
देखे बिना सब्सिडी के रेट (Without Subcidi Rate)
- यूरिया खाद की नई कीमत 2450 रुपए प्रति 45 किलोग्राम की बोरी
- डीएपी खाद की नई कीमत ₹4073 प्रति 50 किलोग्राम की बोरी
- एनपीके खाद की नई कीमत 3291 रुपए प्रति 50 किलोग्राम की बोरी
- MOP खाद की नई रेट ₹26 प्रति 50 किलोग्राम की बोरी.