Yamaha R15 की हेकड़ी निकाल देंगी Hero की न्यू Karizma ZMR, कंटाप लुक के साथ फीचर्स भी होंगे स्टैण्डर्ड, देखे कीमत। भारतीय टू व्हीलर बाजार में आजकल स्पोर्टी लुक वाली बाइक की डिमांड काफी बढ़ गई है। अभी इस सेगमेंट में Bajaj Pulsar बाइक की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है। ऐसे में इस बाइक को टक्कर देने के लिए हीरो अपनी स्पोर्टी लुक वाली बाइक New Hero Karizma ZMR को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़े :- DSLR का सत्यानाश कर देंगा Nokia का धांसू स्मार्टफोन, 144MP फोटू क्वालिटी देख लड़कियों के दिलो में बजेंगी घंटी

New Hero Karizma ZMR बाइक का स्टाइलिश लुक
हीरो बाइक के लुक की बता करे तो New Hero Karizma ZMR के लुक को काफी आकर्षक बनाया गया है। New Hero Karizma ZMR 210 में वाय-शेप के एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट सेटअप मिलता है. इसमें एडजस्टेबल विंडस्क्रीन है. इसमें रियर व्यू मिरर हैंडलबार की जगह फेयरिंग पर दिए गए हैं. इसमें मस्क्युलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट सेटअप, क्लिप ऑन हैंडलबार, मोटा एग्जॉस्ट और स्लीक रियर एलईडी लाइटिंग जैसी खूबिया देखने को मिलेंगी।
New Hero Karizma ZMR बाइक के दनदनाते फीचर्स

हीरो शानदार बाइक में फीचर्स की बात की जाये तो New Hero Karizma ZMR बाइक में आपको Bluetooth कनेक्टिविटी, डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन, ड्यूल चैनल एबीएस, दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक, फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसडी फॉर्क्स, एलईडी लाइट्स, एलईडी टर्न इंडीकेटर, एलईडी डीआरएल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही कई अन्य फीचर्स शामिल किये जायेंगे।
New Hero Karizma ZMR का दमदार इंजन
इस बाइक के इंजन के बारे में बताया जाये तो New Hero Karizma ZMR में आपको 210CC का लिक्विड कूल्ड इंजन मिल सकता है। जो 9250 आरपीएम पर 25.1बीएचपी और 7250आरपीएम पर 20.4 न्यूटन मीटर टार्क देता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। Hero Karizma ZMR बाइक में स्लिप और असिस्ट क्लच दिया है। इसे स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है। सस्पेंसन की बात करें तो Hero Karizma ZMR बाइक में फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में मोनोशॉक देखने को मिलेगा।

New Hero Karizma ZMR की कीमत
बात करे अगर इस बाइक के कीमत की तो आपको New Hero Karizma ZMR बाइक की कीमत 1.72 लाख से 2 लाख रुपये की शुरुआती कीमत देखने को मिल जायेंगी। Hero Karizma ZMR बाइक तीन कलर ऑप्शन- आइकोनिक यलो, टर्बो रेड और मैट फैंटम ब्लैक में उपलब्ध होगी। Hero Karizma ZMR का भारतीय बाजार में यामाहा आर15 वी4, सुजुकी जिक्सर एसएफ 250, और बजाज पल्सर आरएस 200 जैसी बाइक से टक्कर देखने को मिलेंगी।