Thursday, December 7, 2023
HomeऑटोमोबाइलYamaha RX 100 की याद भुलाने आयी TVS की रापचिक Ronin, मक्खन...

Yamaha RX 100 की याद भुलाने आयी TVS की रापचिक Ronin, मक्खन जैसा लुक और अच्छे फीचर्स देख हर कोई करेगा तारीफ

TVS Ronin TD 225 New Variant: Yamaha RX 100 की याद भुलाने आयी TVS की रापचिक Ronin, मक्खन जैसा लुक और अच्छे फीचर्स देख हर कोई करेगा तारीफ, TVS Motor कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी कई सारी धांसू बाइक लांच कर रही है इस साल टीवीएस मोटर ने नई Apache RTR 310 और TVS X को लांच किया था। अब जैसे की आपको पता है त्योहारी सीजन शुरू हो चूका है तो त्योहारी सीजन को देखते हुए टीवीएस ने Ronin 225 का नया धांसू स्पेशल एडिशन लांच किया है जो बहुत ही शानदार बताया जा रहा है टी आइये जानते है इसके फीचर्स और कीमत के बारे में –

Also Read – 48 की उम्र में मलाइका अरोड़ा का कारनामा देख फैंस हुए हैरान,वीडियो देख हर कोई होगा मदहोश

TVS Ronin TD 225 स्पेशल एडिशन की कीमत के बारे में

टीवीएस की इस बाइक कीमत की बात करे तो TVS Ronin TD 225 स्पेशल एडिशन 1.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत बताई जा रही है। यह कम कीमत में टीवीएस के बेहद शानदार और अट्रैक्टिव बाइक है जिसे लोगो द्वारा खुब पसंद किया जा रहा है।

TVS Ronin Price Blue

TVS Ronin TD 225 स्पेशल एडिशन के कलर और ग्राफिक्स के बारे में

TVS ने Ronin TD 225 स्पेशल एडिशन को कई सारे शानदार और अट्रैक्टिव कलर्स के साथ उतारा है TVS Ronin TD 225 स्पेशल एडिशन के ग्राफिक्स की बात करे तो इस बाइक को शानदार ग्राफ़िक्स के साथ उतारा है जिसे देख भी अट्रैक्ट हो जाता है। इसमें आपको ब्लैक, ब्लू, रेड और कई सारे आकर्षित कलर्स देखने को मिल जायेगे।

TVS Ronin 225

TVS Ronin TD 225 स्पेशल एडिशन के शानदार फीचर्स और हार्डवेयर के बारे में

अगर हम बात करे TVS Ronin TD 225 स्पेशल एडिशन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो इसमें USB चार्जर, वाइजर और FI कवर जैसी कई एक्सेसरीज देखने को मिलेगी और TVS की इस बाइक में सस्पेंशन ड्यूटी के लिए बाइक में USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ मोनो-शॉक यूनिट है। यह बाइक दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ डुअल-चैनल ABS के साथ देखने को मिलेगी।

maxresdefault 34 1

TVS Ronin TD 225 स्पेशल एडिशन के इंजन के बारे में

TVS Ronin TD 225 स्पेशल एडिशन के इस वेरिएंट के इंजन की बाते करे तो इस बाइक में 225.9cc सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह इंजन 7,750rpm पर 20.4PS और 3,750rpm पर 19.93Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. मोटरसाइकिल में स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच भी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular