Homeऑटोमोबाइलये है भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स, स्पीड में...

ये है भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स, स्पीड में भी है दमदार

Automobile News: ये है भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स, स्पीड में भी है दमदार, Best Mileage Bikes: आज की महंगाई में अब सब सुविधाजनक चीजों की ओर आगे बढ़ रहे है। अब लोगों की चाह भी दमदार के साथ अच्छी वस्तुओं की है। आज हम सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कुछ बाइक्स की जानकारी देने वाले है। ये बाइक्स 100 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

Hero HF DELUXE

कीमत 56,070 रुपये से लेकर 63,790 रुपये तक है। बताया जा रहा है कि यह बाइक 100 किमी से ज्यादा का माइलेज देती है।

Bajaj Platina 100

>

इसकी कीमत 53 हजार रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है. बजाज प्लेटिना 100 में 102 सीसी 4 स्ट्रोक, डीटीएस-आई, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह 70KM से ज्यादा का माइलेज दे सकती है। बाइक की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है।

TVS Sports

इसकी कीमत 60 हजार रुपये से 66 हजार रुपये के बीच है। इसका 109cc का इंजन 8.18bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट कर सकता है। TVS की वेबसाइट पर लिस्ट हुए कुछ रिव्यू के मुताबिक बाइक 110km तक का माइलेज भी दे सकती है।

Bajaj Ct 110X

कीमत 66 हजार रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती है। यह 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ भी आता है। यह 70 किमी से ज्यादा का माइलेज भी दे सकती है।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular