HTML tutorial

20 रुपए में मिलने वाली Bisleri की बोतल की असली कीमत जान आपके भी उड़ जायेंगे होश, व्यापारी कमाते हैं जबरदस्त मुनाफा

By
On:
Follow Us

20 रुपए में मिलने वाली Bisleri की बोतल की असली कीमत जान आपके भी उड़ जायेंगे होश, व्यापारी कमाते हैं जबरदस्त मुनाफा आज कल लोग अपनी व्यस्त जिंदगी के कारण पानी की बोतल कभी भी साथ नहीं ले जाते हैं और बाहर से पानी की बोतल खरीदकर पीते हैं। पानी की कई कंपनियां बाजार में प्रचलित हैं लेकिन बिसलेरी का नाम काफी मशहूर है जिसके चलते बाजार में इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है। क्या आपको पता है पानी की इस बोतल को तैयार करने में कितनी लागत आती है यदि नहीं तो आज हम देने वाले हैं आपको ऐसी ही जानकारी जिसे सुन आपके भी उड़ जायेंगे होश।

20 रुपए में मिलने वाली Bisleri की बोतल की असली कीमत जान आपके भी उड़ जायेंगे होश, व्यापारी कमाते हैं जबरदस्त मुनाफा

यह भी पढ़ें इस घास की खेती चमकाएगी किसानों की किस्मत, विदेशों में भी होती है जबरदस्त डिमांड, जानिए कैसे करें खेती

जानिए क्या आती है लागत

हाल ही में ‘द अटलांटिक’ में अर्थशास्त्री डेरेक थॉम्पसन ने बोतलबंद पानी के कारोबार का विश्लेषण किया था। उनके मुताबिक थोक निर्माण करने में कंपनियों पानी की बोतल की कीमत काफी कम पड़ती है। 1 लीटर पानी की लागत 1 रुपये 10 पैसे आती है और उस पानी को प्यूरिफाइड करने की लागत 3 रुपये 50 पैसे पड़ती है। अन्य व्यय में कंपनी को 1 रुपये और चुकाने पड़ते हैं। सारे खर्च चुकाने के बाद कंपनियों को पानी की 1 बोतल 6 रुपये 30 पैसे में पड़ती है, जिसे वे 20 रुपये में बेचकर काफी ज्यादा मुनाफा कमाती हैं जिससे कंपनी को काफी ज्यादा लाभ होता है।

20 रुपए में मिलने वाली Bisleri की बोतल की असली कीमत जान आपके भी उड़ जायेंगे होश, व्यापारी कमाते हैं जबरदस्त मुनाफा

क्या ये पानी है सुरक्षित

हम इतना महंगा पानी बाहर से खरीद तो लेते हैं लेकिन क्या ये बोतल का पानी हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा है या नहीं ?भारत सरकार ने वर्ष 2014-15 में बोतलबंद पानी की गुणवत्ता की जांच करवाई थी। जिसमे उन्होंने कई कंपनी की बोतल बंद पानी की जांच की निकले नतीजों से पता चला कि आधे से ज्यादा ब्रांड की क्वालिटी खराब थी। तब यह पता चला की बोतल बंद पानी हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना जाता है लेकिन लोग फिर भी जल्दबाजी में इसका इस्तेमाल करते हैं।

देश विदेशों में लोग करते हैं भारी डिमांड

बंद पानी की बोतलें काफी बेकार होती हैं लेकिन लोग फिर भी इसका इस्तेमाल करते हैं। देश से लेकर विदेशों तक इसकी भारी डिमांड होती है। भारत में बोतलबंद पानी के कारोबार में हजारों निर्माता लगे हुए हैं। इनके पास ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड लाइसेंस है। जिससे ये लोग इस बिज़नेस से मोटा मुनाफा कमाते हैं।

यह भी पढ़ें King Cobra: मिट्टी के टीले पर खड़े 25 फ़ीट के किंग कोबरा को देख लोगों के छूटे पसीने, देखिये वायरल VIDEO

Join Our WhatsApp Channel