HTML tutorial

मशरूम की खेती के लिए 8 लाख रु दे रही एक संस्था, आधुनिक तकनीक से खेती कर बनो मालामाल, सालभर होगी कमाई

By
On:
Follow Us

मशरूम की खेती के लिए 8 लाख रु दे रही एक संस्था, आधुनिक तकनीक से खेती कर बनो मालामाल, सालभर होगी कमाई। अगर आप कम जगह में, सालभर कमाई देने वाली खेती करना चाहते है तो आइये जानते है मशरुम की खेती के बारें में जिसमें एक संस्था भी आपकी मदद कर रही है।

मशरूम की खेती

मशरूम की खेती करके आजकल कई किसान तगड़ी कमाई कर रहे है। क्योंकि इसकी बाजार में डिमांड ज्यादा है और मशरूम कम है। इस लिए खेती से घाटा नहीं होगा। साथ ही आज हम जिस तकनीक की बात कर रहे तो उस आधुनिक तकनीक से खेती करके सालभर मशरूम आप उगा सकते है। इस आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देने के लिए यह संस्था भी आगे आ रही है। आइये जानते है उसके बारें में।

मशरूम की खेती के लिए 8 लाख रु दे रही एक संस्था, आधुनिक तकनीक से खेती कर बनो मालामाल, सालभर होगी कमाई

यह भी पढ़े उमस भरी गर्मी अब इस सस्ते डिवाइस से भी भागेगी दूर, AC की नहीं होगी जरुरत, पूरे घर की उमस दूर फेक घर करेगा ठंडा

मशरूम उत्पादन परियोजना

मशरूम की खेती करने के लिए किसानों को मौसम का इन्तजार न करना पड़े इस लिए इस आधुनिक तकनीक को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही इससे कम जगह में भी मशरूम की भारी पैदावार की जा सकती है। बता दे कि मशरूम उत्पादन परियोजना के अंतर्गत सालभर मशरूम की खेती कर सकते है, उसके लिए अपना प्रस्ताव जिला उद्यान विभाग में देना होगा। जिसमे मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि इसमें 1725 स्क्वायर फीट के तीन चैंबर वाला प्रोजेक्ट रहेगा है जिसमे 28 लाख रु का खर्च रहेगा। जिसमे से 8 लाख रूपए का अनुदान यह संस्था देगी।

मशरूम की खेती के लिए 8 लाख रु दे रही एक संस्था, आधुनिक तकनीक से खेती कर बनो मालामाल, सालभर होगी कमाई

आधुनिक तरह से उत्पादित मशरूम की भारी डिमांड

मशरूम की बाजार में डिमांड बनी ही रहती है। लेकिन आधुनिक तकनीक से उगाये मशरूम की क्वॉलिटी अच्छी होती है। जिससे इसकी मांग बाजार में अधिक भी रहती है। इसके आलावा एक और फायदा यह रहता है कि इससे सालभर खेती रहेगी तो पूर्ति भी 12 महीने कर सकते है।

यह भी पढ़े POCO ने सबसे सस्ता 5G फ़ोन लॉन्च कर मारी जोरदार एंट्री, 50MP कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ, जाने कीमत

Join Our WhatsApp Channel