Homeऑटोमोबाइलयुवा दिलो की धड़कन Royal Enfield बनी बाजी गर, कम कीमत ने...

युवा दिलो की धड़कन Royal Enfield बनी बाजी गर, कम कीमत ने तोड़े Hero-Honda के रिकॉर्ड, सिर्फ इतनी कीमत में हो रही बिक्री

Royal Enfield New Look 2023: युवा दिलो की धड़कन Royal Enfield बनी बाजी गर, कम कीमत ने तोड़े Hero-Honda के रिकॉर्ड, सिर्फ इतनी कीमत में हो रही बिक्री, टॉप 6 ब्रैंड्स में हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो, एनफील्ड और सुजुकी शामिल हैं. जहां हीरो मोटोकॉर्प पहले और होंडा दूसरे पायदान पर रही हैं. वहीं पांचवें पायदान पर रहकर भी रॉयल एनफील्ड ने जबर्दस्त बिक्री की है. 

Also Read – Toyota की 7 सीटर Avanza का धांसू वेरिएंट देगा Bolero को पटकनी, कम कीमत में मिलेंगे बेहद अच्छे फीचर्स और शानदार माइलेज

युवा दिलो की धड़कन Royal Enfield ने तोड़े Hero-Honda के रिकॉर्ड

जनवरी महीने में टॉप 6 बाइक कंपनियों की बिक्री 11,17,990 यूनिट रही है, जो पिछले साल जनवरी 2022 के मुकाबले 2.80 फीसदी ज्यादा है. टॉप 6 ब्रैंड्स में हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो, एनफील्ड और सुजुकी शामिल हैं. जहां हीरो मोटोकॉर्प पहले और होंडा दूसरे पायदान पर रही हैं. वहीं पांचवें पायदान पर रहकर भी रॉयल एनफील्ड ने जबर्दस्त बिक्री की है. कंपनी ने ग्रोथ के मामले में बाकी सभी कंपनियों को पछाड़ दिया और 36 फीसदी से ज्यादा की ईयरली ग्रोथ दर्ज की है.

2023 की बिक्री में Royal Enfield ने कमाया बड़ा नाम

जनवरी 2023 में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री सालाना और मासिक दोनों तरीकों से गिर गई. जनवरी 2023 में हीरो मोटोकॉर्प ने 3,49,437 यूनिट्स की बिक्री की है. यह जनवरी 2022 में बेची गई 3,58,660 यूनिट्स के मुकाबले 2.57 प्रतिशत कम है. 

2023 में Honda और TVS की बिक्री में आयी कमी

>

इसी तरह दूसरे पायदान पर रही होंडा टूव्हीलर्स की बिक्री भी सालाना तौर पर 11.76 प्रतिशत घटी है. कंपनी ने बीते महीने 2,78,143 यूनिट्स की बिक्री की है, जो जनवरी 2022 में 2,78,143 यूनिट्स थी. वहीं टीवीएस मोटर्स ने जनवरी 2023 में 2,16,471 यूनिट के साथ 29 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की और बजाज ऑटो की बिक्री 3.34 प्रतिशत बढ़कर 1,40,028 यूनिट हो गई. 

Royal Enfield ने बेचीं सर्वाधिक गाड़िया

टॉप 6 कंपनियों में सबसे ज्यादा ग्रोथ रॉयल एनफील्ड ने दर्ज की है. कंपनी ने जनवरी 2023 में  67,702 यूनिट्स की बिक्री की है. इस तरह कंपनी ने जनवरी 2022 में बेची गईं 49,726 यूनिट्स के मुकाबले 36.15 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. रॉयल एनफील्ड भारत में Classic 350 से लेकर, Hunter 350, Bullet 350, Classic 500 जैसी बाइक्स की बिक्री करती है. 

>
RELATED ARTICLES

Most Popular