Yamaha MT-15: युवाओं की पहली पसंद बनी Yamaha की यह स्पोर्टी बाइक, जबरदस्त फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ देखें कीमत. भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में Yamaha मोटर्स स्पोर्टी लुक बाइक पेश करने वाली सबसे लोकप्रिय कम्पनी है। कम्पनी अपने ग्राहकों के लिए अक्सर नए सेगमेंट और मॉर्डन फीचर्स के साथ शानदार बाइक्स को पेश करते रहती है। कमपनी ने हाल ही में कुछ महीने पहले बाजार में अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक Yamaha MT को नए अपडेटेड अवतार को पेश किया है। जो इन दिनों ग्राहकों को काफी लुभा रही है। आइए जानते है अट्रैक्टिव लुक वाली Yamaha MT-15 के फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी। …
देखिए Yamaha MT-15 के पॉवर फुल इंजन की डिटेल

न्यू Yamaha MT-15 को जबरदस्त परफॉरमेंस देने वाले इस धाकड़ इंजन के बारे में आपसे जानकारी साझा करे तो आपको इस शानदार बाइक में 155 cc में सिंगल सिलिंडर liquid कूल्ड 4-stroke, SOHC, 4-वाल्व bs6 इंजन दिया गया है जो इस बाइक को बेहतरीन परफॉर्मन्स देने में मदद करता है। यह धाकड़ इंजन 10,000 आरपीएम पर 18.4 ps की पीक पावर और 7,500 आरपीएम पर 14.1 nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होता है। साथ ही कमपनी ने अपने इस धाकड़ इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है। जो इस बाइक को बेहतरीन परफॉरमेंस देने में मदद करता है।
देखिए Yamaha MT-15 के मॉर्डन फीचर्स की डिटेल
अगर हम आपको Yamaha MT-15 के में मिलने वाले नए और शानदार फीचर्स की बात करे तो आपको इस शानदार बाइक में एक से बढ़कर एक बेहतरीन लाजवाब फीचर्स के साथ पेश किया है। इसमें आपको सिंगल चैनल ABS,Mobile Connectivity,Bluetooth,LED Tail Light, गति सूचक यंत्र, डिजिटल ट्रिपमीटर ,और टेकोमीटर दिए गए है। इसके साथ ही इसमें आपको Gear Position Indicator,Last Parking Location ,डिजिटल एलसीडी क्लस्टर,कॉल, ईमेल और एसएमएस अलर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिल रहे है।
न्यू Yamaha MT-15 के आकर्षक कलर ऑप्शन

Yamaha MT-15 के आकर्षक कलर ऑप्शन के बारे में आपसे जानकारी साझा करे तो कमपनी ने अपनी इस शानदार बाइक को अपने ग्राहकों के लिए बहुत ही आकर्षक और खूबसूरत रंगो के साथ पेश किया है। आप इस बाइक को सियान स्टॉर्म, रेसिंग ब्लू, आइस फ्लू-वर्मिलियन और मैटेलिक ब्लैक जैसे मनमोहक और आकर्षक रंगो में खरीद सकते है।
यह भी पढ़े: मिनटों में उंगली में फसी अंगूठी निकालने का आसान सा तरीका, देखे वीडियो
न्यू Yamaha MT-15 के वेरिएंट की डिटेल

- ये स्पोर्टी लुक बाइक तीन वेरिएंट में आती है जिसमे Yamaha MT-15 एसटीडी,
- Yamaha MT-15 डीलक्स,
- Yamaha MT-15 मोटोजीपी एडिशन आता
न्यू Yamaha MT-15 की कीमत की जानकारी
Yamaha MT-15 की कीमत के बारे में आपको जानकारी दे तो आप इस शानदार बाइक को 1,67,200 रूपये की शुरुवाती कीमत में खरीद सकते है, जिसके टॉप वेरिएंट को 1,72,700 तक जाती है। जिसे आप अपने पसंद के रंग और कलर में खरीद सकते है।