Wednesday, November 29, 2023
Homeऑटोमोबाइलयुवाओं को लुभा रही TVS की यह स्पोर्टी लुक बाइक, पावरफुल इंजन...

युवाओं को लुभा रही TVS की यह स्पोर्टी लुक बाइक, पावरफुल इंजन के साथ मिल रहे दनदनाते फीचर्स, देखें कीमत

TVS Raider 125cc Bike: युवाओं को लुभा रही TVS की यह स्पोर्टी लुक बाइक, पावरफुल इंजन के साथ मिल रहे दनदनाते फीचर्स, देखें कीमत। भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में आए दिन नए और मॉर्डन ज़माने के अनुसार नए लुक और शानदार फीचर्स वाली स्पोर्टी बाइक देखने को मिल रही है, जो इन दिनों ग्राहको के बीच काफी जयादा लोकप्रिय हो रही है ,लेकिन इस सबसे अधिक स्टाइलिश लुक और धाकड़ इंजन वाली TVS Raider 125 युवा दिलो को काफी ज्यादा लुभा रही है। अगर आप भी इस दिवाली नई बाइक खरीदना चाहते है, तो TVS Raider 125 आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है। आइए जानते है इसके इंजन और फीचर्स की पूरी डिटेल। …

TVS Raider 125cc Bike के वेरिएंट और कलर ऑप्शन

image 434

TVS Raider 125cc Bike के वेरिएंट और कलर ऑप्शन के बारे में बात करे तो कम्पनी ने अपनी इस शानदार बाइक को चार वेरिएंट TVS Raider सिंगल सीट, TVS Raider STD, TVS Raider सुपर स्क्वाड एडिशन, TVS Raider Smartxonet जैसे वेरिएंट में पेश किया है। वही अगर हम इसके कलर ऑप्शन के बारे में बात करे तो यह बाइक आपको स्ट्राइकिंग रेड, blazing blue, विकेड ब्लैक और fiery yellow जैसे खुबसुरत और मनमोहक रंगो में देखने को मिल रही है। आप इसको अपने पसंद के रंगो में खरीद सकते है।

यह भी पढ़े: DSLR की गर्मी निकाल देंगा OnePlus का शानदार स्मार्टफोन, अमेजिंग फोटू क्वालिटी देख लड़कियां भी खीचेंगी धड़ाधड़ सेल्फी

TVS Raider 125cc के इंजन के बारे में डिटेल

image 435

TVS Raider 125cc के इंजन के बारे में आपसे जानकारी साझा करे तो आपको इस शानदार बाइक में जबरदस्त परफॉरमेंस के लिए 124.8cc का bs6-2.0 थ्री-वाल्व इंजन मिलता है जो की इस बाइक को 7500 rpm पर 11.2bhp की अधिकतम पावर और 11.2 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है, वही इसके माइलेज की बात करे तो आपको इस बाइक 67 kmpl का माइलेज देने में शक्षम होती है, कम्पनी ने इस धाकड़ इंजन को 5 Speed गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया है।

TVS Raider 125cc के एडवांस फीचर्स के बारे में डिटेल

image 436

TVS Raider 125cc के एडवांस फीचर्स के बारे में आपसे जानकारी साझा करे तो आपको इस बाइक में फीचर्स के तौर पर आपको इस बाइक में 2 राइडिंग मोड इको और पावर के साथ आयी है, जिसमे फर्स्ट-इन-सेगमेंट, LED हेडलाइट, आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम,LCD डिजिटल स्पीडोमीटर, सामने में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक दिए गए है, ब्लूटूथ, कॉल और MSG अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, Ambient Sensor, Weather Updates, स्पोर्ट्स Updates जैसे बेहतरीन और लाजवाब फीचर्स के साथ पेश किया है।

यह भी पढ़े: इस दिवाली घर लाएं Honda की यह शानदार स्कूटर, स्मार्ट फीचर्स के साथ कम कीमत में मिल रहा जबरदस्त माइलेज

TVS Raider 125cc के कीमत के बारे में जानकारी

TVS Raider 125 की कीमत के बारे में बता करे तो कम्पनी ने अपनी इस बाइक को 90,891रुपये की शुरुवाती कीमत से लेकर इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.06 लाख एक्सशोरूम कीमत में पेश किया है। आप इसको अपनी पसंद के वेरिएंट और कलर ऑप्शंन में खरीद सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular