Homeबिज़नेसटेक न्यूज़ZTE का नया फ़ोन हुआ लांच, जानें इसके तगड़े स्पेसिफिकेशन्स और भारत...

ZTE का नया फ़ोन हुआ लांच, जानें इसके तगड़े स्पेसिफिकेशन्स और भारत में कब हो सकती इसकी एंट्री

ZTE ने हाल हीं में अपना Blade A73 5G लॉन्च कर दिया है जोकि मलेशिया में पेश किया गया था । यह स्मार्टफोन Blade A72 5G के सक्सेसर के रूप में उभर कर आया है जोकि जून में लांच किया गया था।

यह भी पढ़ें- जल्द ही लांच कर सकता Jio देश का सबसे सस्ता 5G फ़ोन , जानें क्या हो सकते इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स ?

ZTE Blade A73 5G की कीमत

अगर हम ZTE के Blade A73 5G की कीमत की बात करें तो यह MYR 749 का है जो भारत में लगभग 13 हजार रुपये है। इस फोन को अभी तक केवल ग्रे कलर में लांच किया गया है। यदि हम बात करे इसके भारत और अन्य मार्केट में उतरने की तो अभी इसको लेके कुछ खास बड़ी खबर तो सुनने में नहीं मिली हैं।

image 311

ZTE Blade A73 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

ZTE Blade A73 5G में 6.52 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसके साथ-साथ हमें एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला पैनल भी उपलब्ध कराया गया है ।ZTE Blade A73 5G में हमें 90Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है। ZTE Blade A73 5G में हमें एंड्रॉयड 13 OS मिलता है जिसके साथ ही 4GB RAM(एक्सपेंडेबल) सपोर्ट और 128GB का स्टोरंगे भी देखने को मिलता है। इस फ़ोन में हमें 5000mh की बैटरी दी गई है। इसमें हमें Unisoc T760 चिपसेट भी उपलब्ध कराया गाय है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम, 5जी, WI-FI 802.11ac, Bluetooth 5.2, GPS, NFC, USB-C पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।

ZTE Blade A73 5G का कैमरा

image 310

यह भी पढ़ें –Redmi ने किया अपने नोट सीरीज का नया वेरिएंट लांच, जानें क्या है ऐसा कि लोगों को कर रहा अपनी ओर आकर्षित

अगर हम कैमरा की बात करें फोन में रियर में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है जो इसका मेन कैमरा है। साथ में 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। जिसके साथ में एलईडी फ्लैश भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular