जेडी की फ्लाइंग स्क्वायड़ ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
MP Board Exam – बैतूल – हाईस्कूल 10 वीं बोर्ड की आज से परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। आज पहले हिंदी के प्रश्र पत्र में नर्मदापुरम संभाग के संयुक्त संचालक अरविंद्र सिंह और उनकी फ्लाइंग स्क्वायड़ ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। श्री सिंह ने शाहपुर के मॉडल स्कूल, शाहपुर के बालक और घोड़ाडोंगरी के उत्कृष्ट स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उत्कृष्ट स्कूल घोड़ाडोंगरी में एक नकल प्रकरण भी बनाया गया।
पर्यवेक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी | MP Board Exam
जिला शिक्षा विभाग के प्लालिंग आफिसर सुबोध शर्मा ने बताया कि संयुक्त संचालक श्री सिंह के निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों पर कुछ पर्यवेक्षकों की लापरवाही भी सामने आई। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि परीक्षार्थी प्रवेश पत्र पर रफ कार्य कर रहे थे। इसको लेकर सात पर्यवेक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। श्री शर्मा ने बताया कि संयुक्त संचालक ने परीक्षा व्यवस्था को लेकर संतोष जताया है और अधिकारियों की सराहना की है।
131 परीक्षा केंद्र बनाए गए | MP Board Exam
जिले में हाईस्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा के लिए 131 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें नियमित परीक्षार्थियों में 20445 और स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में 1188 कुल 21 हजार 633 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था। समाचार लिखे जाने तक शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक ही नकल प्रकरण की जानकारी उपलब्ध हो पाई और परीक्षा में अनुपस्थित रहे परीक्षार्थियों की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई।