HTML tutorial

MP Promotion – तहसीलदार बने डिप्टी कलेक्टर, बैतूल के तीन तहसीलदार शामिल

By
On:
Follow Us

MP Promotionबैतूल मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने तहसीलदारों को प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बनाया है। उपसचिव जितेंद्र सिंह चौहान ने जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि प्रशासकीय आधार पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक तहसीलदार/अधीक्षक भू अभिलेख को राज्य प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ श्रेणी के पद का प्रभार दिया जाता है।

मध्यप्रदेश में 158 तहसीलदार और 3 अधीक्षक भू अभिलेख को प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। इस आदेश में बैतूल के तीन तहसीलदारों को भी प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है इनमें तहसीलदार श्रीमती तृप्ति पटेरिया, तहसीलदार राजीव कहार और तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया को बैतूल जिले में ही प्रभारी डिप्टी कलेक्टर का प्रभार दिया गया है।

राजीव कहार

[dflip id="41512" ][/dflip]

Publish

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment