Hero कंपनी भारतीय दोपहिया बाजार में काफी अच्छी खिलाड़ी रही है। Hero Motors की बाइक हो या स्कूटर, ग्राहक इन सभी को पसंद करते हैं और इन्हें खरीदने के लिए ग्राहकों की लंबी कतार भी लगती है। ऐसे में एक बार फिर ग्राहकों के दिलों पर राज करने के लिए Hero Motors ने बाजार में एक किलर लुक वाली बाइक पेश की है, जिसका नाम है- Hero Hunk. तो आइए जानते हैं Hero Hunk Bike के फीचर्स के बारे में –
यह भी पढ़े :- iPhone को दिन में तारे दिखा देंगा Vivo का शानदार स्मार्टफोन बढ़िया कैमरे के साथ मिलेंगी पॉवरफुल बैटरी
Table of Contents
Hero Hunk Bike टकाटक फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ नेविगेशन, riding mode, डिजिटल स्पीड मीटर के साथ mobile connectivity, डुअल चैनल ABS, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर, साइड में स्टैंड Indicator, इंजन ऑफ-ऑन बटन और टेक्नोलॉजी जैसे टकाटक फीचर्स देखने को मिलते है।
यह भी पढ़े :- Platina की हेकड़ी निकाल देंगी Hero की धांसू बाइक स्टैण्डर्ड फीचर्स के साथ कीमत भी बस इतनी सी
Hero Hunk Bike का दमदार इंजन
दमदार इंजन की बात करें तो जानकारी के मुताबिक इस Hero Hunk में बेहद ही दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। अगर हीरो की इस बाइक के पावरफुल इंजन की बात करें तो इस बाइक में हमें 149.2cc का एयर कूल्ड इंजन भी मिलेगा। यह इंजन 15.6 bhp की पावर और 13.5 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।
Hero Hunk Bike का माइलेज
Hero Hunk हीरो हंक बाइक में दमदार इंजन के साथ-साथ आपको माइलेज भी काफी अच्छा देखने को मिलेगा। अगर हम हीरो हंक माइलेज की बात करें तो हीरो की इस बाइक में हमें लगभग 52 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।
Hero Hunk Bike की कीमत
कीमत की बात करें तो New Hero Hunk बाइक की एक्स-शोरूम रेंज ₹99000 हो सकती है।बता दे Hero Hunk का भारतीय बाजार में TVS Apache और Pulsar N160 से जंगी मुकाबला देखने को मिलने वाला है।