पिता ने जबलपुर पहुंचकर घायल बेटे को अस्पताल में कराया भर्ती
Karate Player – जबलपुर –नेशनल कराटे खिलाड़ी को उसके सीनियर खिलाडिय़ों ने इस कदर बेहरमी से पीटा कि चोट के निशान उसके शरीर पर स्पष्ट देखे जा सकते हैं। घायल खिलाडिय़ों के पिता को इसकी सूचना मिलने पर उन्होंने जबलपुर पहुंचकर घायल पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया है।
पिता ने अस्पताल में कराया भर्ती | Karate Player
प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर में कराते के जूनियर नेशनल खिलाड़ी के साथ सीनियर खिलाडियों ने तालिबानी रुख अपनाते हुए उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना साईं खेल प्रशिक्षण हॉस्टल की है जहां 4 फरवरी को 16 साल के खिलाड़ी विष्णू शाह के साथ मामूली बात पर सीनियर खिलाडिय़ों ने राड से मारपीट की है।
घटना का खुलासा तब हुआ जब रविवार को विष्णू के पिता जबलपुर पहुंचे और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। विष्णू के पिता ने अपने बेटे के साथ हुई मारपीट की शिकायत साईं और लार्डगंज थाना पुलिस से की है।
बैतूल का रहने वाला है घायल | Karate Player
नेशनल खिलाड़ी विष्णू बैतूल का रहने वाला है, जो कि भारतीय खेल प्राधिकरण के हॉस्टल में रहकर ट्रेनिंग ले रहा है। मारपीट की घटना 4 फरवरी की है जिस दिन विष्णू का जन्मदिन भी था, उसी दिन कुछ दोस्त उसके साथ हॉस्टल में आकर पार्टी कर रहें थे।
हॉस्टल में पार्टी चल रहीं है यह जानकारी जब सीनियर खिलाड़ी हर्ष चौहान, गौरव और कुछ अन्य खिलाडियों को लगी तो वह लोग हॉस्टल पहुंचे और पार्टी बंद करने को कहा, इसके लेकर जब विष्णू ने उनसे वजह पूछी तो सीनियर खिलाडियों ने लोहे की राड से विष्णू के पीठ और इंटरनल पार्ट में हमला कर दिया। घटना में विष्णू को गंभीर चोट आई है।
मारपीट की पिता ने कराई शिकायत | Karate Player
विष्णू को चोट आई है, यह जानकारी जब बैतूल निवासी उनके पिता अमरनाथ को लगी और उन्होंने अपने बेटे की फ़ोटो देखी तो तुरंत जबलपुर पहुंचे और अपने बेटे के साथ हुई मारपीट की शिकायत भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) और लार्डगंज थाना पुलिस से की। विष्णू के पिता ने बताया कि उसे गंभीर चोट आई है जिसे कि अस्पताल में भर्ती किया गया है।
उनका कहना है कि जिस भी सीनियर खिलाडियों ने उनके बेटे के साथ इस कदर मारपीट की है वह कहीं से माफी योग्य नही है। अमरनाथ ने बताया कि उनका बेटे तीन बार का नेशनल प्लेयर है।
खेल प्राधिकरण अधिकारियों ने माना हुई चूक | Karate Player
विष्णू के साथ हुई मारपीट को लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारी भी कह रहे है कि ये कोई सामान्य घटना नही है। उनका कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम की वजह क्या है, इसकी जानकारी जुटाई जा रहीं है।
मारपीट की घटना को लेकर साईं के सेंट्रल इंजार्च ने बताया कि जो भी घटना हुई है वह निंदनीय है, इस मामले पर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई है। इसके अलावा लोकल स्तर से भी तीन सदस्यी टीम बनाई गई है, जो कि घटना के समय मौजूद लडक़ों के बयान लेकर हाई हाई अथॉरिटी को भेजेंगे।
Source – Internet