Flowers in Chania

Kisaan Ka Desi Jugaad  – पक्षि भागने किसान ने लगा दिया ये तगड़ा जुगाड़, आप भी देख रह जाएंगे दंग 

By
On:

Kisaan Ka Desi Jugaadभारत एक ऐसा देश है जो हर चीज में आगे है फिर चाहे वो तकनीक हो ज्ञान हो या फिर कुछ और भारतीय हर जगह अपना झंडा गाड़ ही देते हैं। लेकिन जब बात जुगाड़ करने की होती है तो इसमें भी भारतियों को कोई पीछे नहीं छोड़ सकता है। दरअसल जब किसान भाइयों को फसल लगाने से लेकर उसकी कटाई तक का काम पूर्ण करना होता है तो उसमे सबसे बड़ा जो रोड़ा आता है वो है पक्षी क्यूंकि ये यहाँ वहां से आ कर के फसल को नुकसान पहुंचाते है।

अब ऐसे में होता ये है की जब भी पक्षी फसलों पर आक्रमण करते है तो किसानों को ही उन्हें भगाना पड़ता है। लेकिन जब इस चीज में परेशानी होने लगती है तो किसान भाई अपने खेतों में इंसान नुमा पुतला लगाते हैं जिससे की खेत में पक्षी नहीं आते है। 

किसान का ये जुगाड़ कर देगा हैरान | Kisaan Ka Desi Jugaad   

लेकिन इन दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो एक दम अलग और हैरान करने वाला है क्यूंकि इस वीडियो में आप देखेंगे की एक किसान ने अपने खेत में पक्षियों और दूसरे जानवर को भगाने के लिए एक दम ही अलग तकनीक का इस्तमाल किया है जिससे की ऐसा लग रहा है जैसे खेत में भूत मौजूद हो। इस देसी जुगाड़ को देख कर तो पक्षी जानवर तो क्या इंसान भी खेत के आस पास न भटके। 

पक्षियों को भगाने किसान का भूतिया जुगाड़ | Kisaan Ka Desi Jugaad 

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खेतों में से चिड़ियों को भगाने के लिए किसानों ने भूतिया तरीका निकाला है. इस देसी जुगाड़ के जरिए खेत से चिड़िया और जानवर दूर रहेंगे. फिलहाल, इस ट्रिक को देखने के बाद लोगों को हैरानी हुई कि चिड़ियों को दूर भगाने के लिए आखिर यह कैसा तरीका है |

देखने से मालूम पड़ रहा है कि जमीन में गाड़े गए लोहे को स्पंजनुमा डंडे से एक पुतले को बांधा गया है, जोकि हवा के चलने पर पुतला हिलने लगेगा. हालांकि, इस पुतले के लुक को भूतनुमा दिया गया है.

Source – Internet 

Leave a Comment