Creta की होशियारी निकाल देंगी Maruti की धांसू बाइक पॉवरफुल इंजन के साथ फीचर्स भी दनदनाते देखे कीमत

By
On:
Follow Us

भारतीय बाजार में हर दिन धुआंधार तरीके से नई और कमाल की कारें लॉन्च हो रही हैं. उन्हीं में से एक है मारुति सुजुकी फ्रोंक्स जिसके दमदार फीचर्स और माइलेज ने सबको अपनी ओर खींच लिया है.

यह भी पढ़े :- कम निवेश में ज़्यादा कमाई का तरीका है इस फसल की खेती मुनाफा इतना की पैसो से भर जायेंगी अलमारी

Maruti Suzuki Fronx के दमदार फीचर्स

अगर बात करें फ्रोंक्स के फीचर्स की तो सबसे पहले तो आपको नजर आएगा इसका आकर्षक फ्रंट बंपर, हेडलैंप गार्निश, व्हील आर्च गार्निश और ओपुलेंट रेड कलर का फ्रंट ग्रिल गार्निश. वहीं डेल्टा, डेल्टा प्लस और डेल्टा प्लस ऑप्शनल वेरिएंट में आपको ब्लैक और रेड कलर का फ्रंट बंपर पेंटेड गार्निश, हेडलैंप गार्निश, व्हील आर्च गार्निश, ओपुलेंट रेड फ्रंट ग्रिल गार्निश, रेड इंसर्ट बॉडी साइज मोल्डिंग, ब्लैक और रेड रियर बंपर पेंटेड गार्निश, इल्यूमिनेटेड डोर सील गार्ड, रेड डैश डिजाइनर मैट, ब्लैक और रेड रियर अपर स्पॉइलर एक्सटेंडर, डोर वाइज प्रीमियम, rpm कवर विद रेड डैश गार्निश और ब्लैक डोर गार्निश भी मिलता है.

यह भी पढ़े :- Ertiga की बैंड बजा देंगी Renault की जबरदस्त कार स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन देखे कीमत

Maruti Suzuki Fronx का इंजन और माइलेज

अब बात करें फ्रोंक्स के इंजन की तो आपको इसमें पेट्रोल इंजन और 1 सीएनजी का ऑप्शन दिया जाएगा. इसका पेट्रोल इंजन 1197 सीसी और 998 सीसी का बताया जा रहा है वहीं सीएनजी इंजन अब मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा. वेरिएंट और फ्यूल टाइप के हिसाब से फ्रोंक्स की माइलेज 20.01 से 22.89 किलोमीटर प्रति लीटर तक बताई जा रही है.

Maruti Suzuki Fronx की कीमत और ईएमआई प्लान

अगर बात करें फ्रोंक्स कार की ऑन-रोड रेंज की तो ये 8,44,517 लाख रुपये बताई जा रही है. लेकिन आप इसे मात्र 90,000 रुपये की डाउन पेमेंट देकर भी अपने घर ला सकते हैं.

jitu

नमस्कार मेरा नाम जितु देशमुख है मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ. ऑटोमोबाइल, मोबाइल और किसान समाचार में विशेष रूचि है दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना।

For Feedback - [email protected]
Join Our WhatsApp Channel

Related News

Leave a Comment