---Advertisement---

MP Promotion – राजस्व निरीक्षकों को भू अभिलेख मेें बनाया सहायक अधीक्षक

By
On:
Follow Us

बैतूल के 2 आरआई का भी हुआ प्रमोशन

MP Promotionबैतूल मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग ने राजस्व निरीक्षकों की पदोन्नति की है और उन्हें नया प्रभार दिया है। मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग की अवर सचिव सुमन रायकवार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि भू अभिलेख और बंदोबस्त तृतीय श्रेणी अराजपत्रित सेवा भर्ती नियम के तहत गठित विभागीय छानबीन समिति की बैठक में 31 जनवरी 2023 को की गई अनुशंसा के आधार पर राजस्व निरीक्षकों को नया पदभार सौंपा जा रहा है।

की गई पदस्थापना | MP Promotion

प्रदेश के 139 राजस्व निरीक्षकों को भू अभिलेख में प्रभारी सहायक अधीक्षक बनाया गया है। यह पद नायब तहसीलदार के समानांतर है। बैतूल से भी दो राजस्व निरीक्षक का प्रमोशन हुआ है। वहीं प्रमोशन होकर नर्मदापुरम से एक राजस्व निरीक्षक की बैतूल में सहायक अधीक्षक भू अभिलेख के पद पर पदस्थापना की गई है।

इनका हुआ प्रमोशन | MP Promotion 

बैतूल में नजूल कार्यालय और एसडीएम कार्यालय में डायवर्सन का प्रभार देख रहे राजस्व निरीक्षक शंकर सिंह रघुवंशी का भी प्रमोशन हुआ है। इसके अलावा बैतूल शहर में पदस्थ राजस्व निरीक्षक नीरज कुमार बैस का भी प्रमोशन हुआ है। श्री रघुवंशी राजस्व निरीक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हैं और उन्हें प्रमोशन के बाद प्रभारी सहायक अधीक्षक भू अभिलेख नर्मदापुरम में पदस्थ किया गया है।

वहीं श्री बैस की भी पदस्थापना नर्मदापुरम में की गई है। इसके अलावा नर्मदापुरम में पदस्थ राजस्व निरीक्षक रामसिपाही सिंह मरावी का भी प्रमोशन हुआ है और उन्हें प्रभारी सहायक अधीक्षक भू अभिलेख बैतूल में पदस्थ किया गया है।

[dflip id="41653" ][/dflip]

Publish

Join Our WhatsApp Channel

0 thoughts on “MP Promotion – राजस्व निरीक्षकों को भू अभिलेख मेें बनाया सहायक अधीक्षक”

Leave a Comment