आजकल युवाओं को खूब पसंद आ रही है Honda Hness CB350 बाइक. इसकी सबसे बड़ी वजह है इसमें लगाया गया दमदार इंजन जो 5500 rpm पर 21.07 PS का पावर देने में सक्षम है. ये बाइक ना सिर्फ रफ्तार के शौकीनों को पसंद आएगी बल्कि इसके कई फीचर्स भी युवाओं को लुभा रहे हैं जिनमें शामिल हैं LED लाइटिंग सेटअप और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल. तो चलिए विस्तार से जानते हैं Honda Hness CB350 के बारे में…
यह भी पढ़े :- XUV 700 को खुली चुनौती देंगी Luxury लुक में Toyota की धांसू SUV प्रीमियम फीचर्स के साथ देखे कीमत
Table of Contents
Honda Hness CB350 के फीचर्स
Honda Hness CB350 बाइक में आपको मिलती है LED लाइटिंग सेटअप और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल. ये इंस्ट्रूमेंट पैनल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल फीचर भी दिया गया है, जिससे राइडर को कॉल, एसएमएस, म्यूजिक और मौसम की जानकारी मिल सकती है.
यह भी पढ़े :- OnePlus के चीथड़े उड़ा देंगा Realme का रापचिक स्मार्टफोन चकाचक कैमरा क्वालिटी और तगड़ी बैटरी जाने कीमत
Honda Hness CB350 का इंजन और माइलेज
Honda Hness CB350 में लगा है 348.36cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन. ये इंजन 5500rpm पर 21PS का पावर और 3000rpm पर 30Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ जोड़ा गया है, जो राइडिंग को स्मूथ बनाता है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 लीटर है और ये 45.8 kmpl का माइलेज देती है.
Honda Hness CB350 की कीमत
अगर कीमत की बात करें तो Honda Hness CB350 की कीमत बाजार में 2.10 लाख रुपये से लेकर 2.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है.