ये नुस्खे है सफ़ेद बालो का रामबाण ईलाज, बेहद आसानी से जड़ तक कर सकते है काला, यहाँ देखे रामबाण ईलाज

By
On:
Follow Us

नमस्कार दोस्तों, जैसे की आप सभी जानते है सफ़ेद बाल होना आजकल आम बात हो गयी है आजकल सफ़ेद बाल कम उम्र में ही होते जा रहे है ऐसे में कई लोग डाई लगा रहे है तो कई लोग अलग अलग नुस्खे अपना रहे है लेकिन हम आज ऐसे नुस्खे की बात कर रहे है जिससे सफ़ेद बालो को जड़ तक काल कर सकते है तो आइये जानते है इस शानदार नुस्खे के बारे में –

Also Read – 7 सीटर सेगमेंट में Hyundai की नई Alcazar देख आएंगे KIA Carens को पसीने, लुक और फीचर्स देख हर फैमिली को लगेगी परफेक्ट

कैसे होते है बाल सफ़ेद (how hair turns white)

उम्र बढ़ने लगती है तो बाल सफेद होने में भी वक्त नहीं लगाते. पहले एक-आधा बाल सफेद होना शुरू होता है और फिर पूरा सिर ही सफेद बर्फ की चादर सा नजर आने लगता है. वहीं, बहुत से लोग वक्त से पहले ही सफेद होने वाले बालों से परेशान रहते हैं. आजकल प्रदूषण, सूरज की हानिकारक किरणें, जेनेटिक्स और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करना भी बालों के सफेद (White Hair) होने का कारण बनता है.

ऐसे में अक्सर ही ऐसे घरेलू नुस्खे ढूंढे जाते हैं जो बालों को काला बना सकें. यहां भी कुछ ऐसे ही हेयर मास्क बनाने के तरीके दिए जा रहे हैं जो बालों को घर पर ही काला करने में असरदार होते हैं. इन हेयर डाई को बनाना आसान भी है और इनका असर भी अच्छा नजर आता है. ये नुस्खे है सफ़ेद बालो का रामबाण ईलाज, बेहद आसानी से जड़ तक कर सकते है काला, यहाँ देखे रामबाण ईलाज

ये है सफेद बालों के लिए हेयर मास्क

बालो में लगाए आंवले का हेयर मास्क (Apply Amla Hair Mask on Hair)

सफेद बालों को काला करने में आंवले का हेयर मास्क (Amla Hair Mask) बेहद कारगर होता है. आंवले में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्कैल्प पर मेलानिन प्रोडक्शन को बढ़ाने में असर दिखाते हैं और साथ ही बालों को गहरा काला रंग देते हैं. आंवले का हेयर मास्क बनाने के लिए एक कप मेहंदी, 3 चम्मच आंवला पाउडर और एक चम्मच कॉफी पाउडर की जरूरत होगी. इस हेयर डाई को बनाने के लिए किसी बर्तन में तीनों चीजों को डालकर पानी के साथ पेस्ट तैयार कर लें. इस हेयर मास्क को बालों पर आधे से एक घंटे लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. बालों पर गहरा काला रंग नजर आने लगेगा.

बालो में लगाए तुलसी का हेयर मास्क (Apply basil hair mask on hair)

इस आयुर्वेदिक हेयर मास्क को तुलसी और काली चायपत्ती मिलाकर तैयार किया जाता है. हेयर मास्क बनाने के लिए 4 चम्मच काली चाय और मुट्ठीभर तुलसी के पत्ते ले लें. पिसी हुई काली चायपत्ती और तुलसी के पत्तों को पानी में डालकर उबाल लें. जब पानी उबल जाए और पानी का रंग बदल जाए तो उसे हल्का ठंडा करें और इस पानी से सिर को धोएं. हफ्ते में 2 बार इस पानी से सिर को धोने पर सफेद बाल काले होने लगते हैं.

Also Read – मिट मछली खाना भूल जायेगे इस बीज के आगे, खाने मात्र से हार्ट और बॉडी में बनी रहती है तंदरुस्ती, देखे नाम और फायदे

बालो में लगाए शिकाकाई का हेयर मास्क (Apply shikakai hair mask on your hair)

शिकाकाई से बालों को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. शिकाकाई (Shikakai) का इस्तेमाल नेचुरल शैंपू की तरह किया जा सकता है. इसमें हाई एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो हेयर फॉलिकल्स को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाते हैं जिससे समय से पहले बालों के सफेद होने की दिक्कत कम होती है. हेयर मास्क बनाने के लिए 3 चम्मच शिकाकाई के पाउडर 5 चम्मच दही में मिलाकर हेयर मास्क बना सकते हैं. इस हेयर मास्क को बालों पर 40 से 50 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें.

बालो में लगाए मेहंदी का हेयर मास्क (Apply henna hair mask on hair)

2 चम्मच मेहंदी (Mehendi) में एक चम्मच कॉफी और एक चम्मच नारियल का तेल मिलाएं और पानी डालकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को सिर पर लगाएं और एक घंटे लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. मेहंदी एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है और बालों की सेहत बनाए रखती है.

Join Our WhatsApp Channel

Related News

Leave a Comment